जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्मार्ट बिजली मीटर मे आई ख़राबी के लिए आज स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन मामले में कार्रवाई करते हुए स्टेट हेड यूपी EESL और प्रोजेक्ट मैनेजर L&T को सस्पेंड कर दिया गया है ।ये कार्यवाही गलत तरीके से स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटने के मामले में की गई है ।बताते चले की राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों मे स्मार्ट मीटर मे अचानक ख़राबीआने से लोगो के घरों की बिजली गुल हो गई थी ।इसकी जानकारी होने के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्मार्ट मीटर गड़बड़ी मामले में जांच के दिए आदेश थे । यूपीपीसीएल अध्यक्ष को जांच के निर्देश मे कहा गया था स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन मे लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोका जासके। कल लखनऊ के राजाजी पुरम चिनहट और चौक वा उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत कई ज़िलों मे लोग यकायक बिजली काट जाने से परेशान होकर सड़को पर उतर आये थे । विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण सैकड़ों घरों में बत्ती गुल हो गई थी । बिजली का बिल जमा होने के बावजूद लोगों के घर की बिजली का कनेक्शन कट गया था । घर में स्मार्ट मीटर में लाइट होते हुए भी घर में लाइट नहीं आ रही थी । सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग पावर हाउस मे हंगामा कर रहे थे । इस बात को लेकर पावर हाउस के अंदर मौजूद बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी स्पष्ट जवाब नहीं दे पारहे थे। बिजली विभाग या पावर हाउस का कोई टेलीफोन भी नहीं उठा रहा था। ये ठीक है की ज़िम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई हुई है लेकिन सरकार उपभोक्ताओं को इन चीन के निर्मित मीटर से कब छूटकारा दिलायेगी। क्योंकी रोज़ इन मीटर की वजहा से जम्पिंग से ज़्यादा रीडिंग और दूसरी दिक़्क़ते आती हैं और अधिकारी उपभोक्ताओं को पावर हाउस के चक्कर लगवाते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here