जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम के अपने पोस्ट के ज़रिए इसका एलान किया है।दुनियाभर की नज़रे शनिवार शाम उस इंस्टाग्राम पोस्ट पर जाकर टिक गईं, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। लेकिन ठीक इसी पोस्ट के बाद सुरेश रैना ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है कि वो भी इस सफ़र में धोनी के साथ हैं, यानी उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस घोषणा के बाद से ही उनके चाहने वाले उनके अब तक के सुनहरे सफ़र को याद कर रहे हैं और आगे के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. ये यादें और शुभकामनाएं इतनी तेज़ी से आ रही हैं कि कुछ ही देर में महेंद्र सिंह धोनी ट्वीटर पर सबसे ऊपर ट्रेंड करने लगे. रैना भी देखते ही देखते ट्रेंड में ऊपर चढ़ गए। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने धोनी के लिए ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर लिखा, “हर क्रिकेटर को एक दिन अपना सफर ख़त्म करना होता है. लेकिन जिसे आप इतने क़रीब से जानते हैं वो ये फैसला ले तो आप ज़्यादा इमोशनल महसूस करते हैं. जो आपने देश के लिए किया वो हमेशा सबके दिलों में रहेगा.” इसके साथ ही बीते 15-16 सालों से भारतीय क्रिकेट में चला आ रहा धोनी का करिश्माई युग ख़त्म हो गया है. हालांकि इस सीजन आईपीएल में वे एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मैदान में जलवा दिखाते दिखेंगे। वर्ल्ड क्रिकेट में भी महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमाया है। धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी की वर्ल्ड-टी20 (2007 में), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011 में) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी (2013 में) का खिताब जीत चुका है। धोनी ने भारत की ओर से 350 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होंने 50 से ज़्यादा की औसत से 10,773 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में धोनी 10 शतक और 73 अर्धशतक बनाए. इसके साथ ही उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 321 कैच लपके और 123 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया। वहीं टी-20 क्रिकेट में धोनी ने भारत की ओर से 98 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 37 से ज़्यादा की औसत से 1617 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट से एमएस धोनी ने 2014 में ही संन्यास ले लिया था. 90 टेस्ट मैचों में धोनी ने 38 से ज़्यादा की औसत से 4876 रन बनाए. टेस्ट मैचों में धोनी ने विकेट के पीछे 256 कैच लपके और 38 स्टंप किए. बल्लेबाज़ के तौर पर उन्होंने छह शतक और 33 अर्धशतक जमाए।


पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मंत्री चेतन चौहान की तबीयत गंभीर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की तबीयत कोरोना संक्रमण के बाद अचानक गंभीर हो गई और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इस समय वे लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।चेतन चौहान पिछले महीने 19 जुलाई को कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. चेतन चौहान यूपी में सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं। कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उन्‍हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था लेकिन शुक्रवार को उन्‍हें किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍याएं शुरू हो गईं. हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 72 वर्षीय चेतन यूपी के अमरोहा से दो बार लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं। चौहान से पहले यूपी में कई मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. क़ानूनी मंत्री ब्रजेश पाठक के अलावा स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, महेंद्र सिंह और उपेंद्र तिवारी संक्रमित हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here