जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली संवाददाता मुहर्रम के सिलसिले मे आज शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ नाथ सिंह से उनके आवास पर भेंट की है। मौलाना ने जायज़ा के दिल्ली संवाददाता को बताया कि उन्होंने राजनाथ सिंह से निवेदन किया है कि वह इस सिलसिले मे गृह मंत्री अमित शाह से बात करें और कोविद महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी मोहर्रम हेतु दिशानिर्देश के सिलसिले मे कुछ बदलाव करें। रक्षा मंत्री ने गम्भीरता पूर्वक माँगो को सुना है और यह आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द प्रदेश सरकार व केंद्रीय गृह मंत्री से इस सिलसिले मे बात करेंगे और जल्द कोई रास्ता निकालेगे।मौलाना के हमराह केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन गैरुल हसन भी मौजूद थे ।मौलाना ने बताया की आज ही केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख़्तार अब्बास से भी मुलाक़ात करेगे।सूत्र बताते हैं की राजनाथ सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की है।बताते चले की राजनाथ सिंह लखनऊ से एम पी है।और बड़ी संख्या मे शिया समुदाय के लोग उनको वोट देते हैं ।मौलना कल्बे जावद ने बताया की उन्होंने राजनाथ सिंह को बताया की वह मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनसे भी निवेदन कर चुके हैं ।मौलाना ने राजनाथ सिंह को बताया की मोहर्रम मे घरो मे ताज़िये रखे जाते हैं और और महिलाए मजलिस करती हैं। तथा रोज़े आशूरा लोग अपने अपने घरो से ताज़िये कर्बला ले जाते हैं इसके अलावा भी लोग अपने घरो के ताज़िये कर्बला ले जाकर दफ़न करते है। मौलाना ने कहा के वह चाहते हैं की अशरा मोहर्रम मे जो मजलिस जिस इमाम बड़े मे होती है वहां हो भले काम लोगो मे हो मौलाना ने कहा की शादी और जनाज़े मे तीस से पचास व्यक्तियों के शामिल किये जाने की कोरोना की गाइड लाइन मे इजाज़त दी गई है। मौलाना ने बताया की प्रदेश भर से उनके पास फ़ोन आ रहे है ।