उत्तर प्रदेश में 4186कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकिआज 69 की मौत हुई हैं और आज लखनऊ में 595 कोरोना के नए मरीज़ मिले हैं जबकि आठ मौत हुई हैं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मुताबिक़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57982 नए मामले सामने आए और 941 मौतें हुईं। देश में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,47,664 है। जिसमें 6,76,900 सक्रिय मामले हैं । 19,19,843 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 50,921 मौतें शामिल हैं । देश में रविवार रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 52 हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 26.41 लाख के पार पहुंच गयी तथा 884 और लोगों की मौत होने से मृतकाें की तादाद 51 हजार के करीब पहुंच गयी है।

नगर आयुक्त लखनऊ के पद पर नवनियुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया इस अवसर पर नगर निगम के कर्मचारियों ने श्री द्विवेदी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया l ज्ञात हो कि श्री द्विवेदी पूर्व में जनपद बाराबंकी के नवाबगंज तहसील में उप जिला अधिकारी के पद पर काफी चर्चित रहे ,जनपद वासी उनके कार्यों की आज भी सराहना करते हैं l जिसमें उनके द्वारा बनवाया गया एक पार्क चर्चा में है l

प्रदेश में ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन’गठित 

प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण हेतु समन्वित प्रयासों के दृष्टिगत ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन’ तथा ‘अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल विकास सुरक्षा’ के नवीन पद एवं कार्यालय के गठन की स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा दी गई।

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ संवाददाता उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधीयो के खिलाफ अभियान चला रही है।फिर भी अपराध में इज़ाफ़ा क्यों हो रहा है।आजमगढ़ में अपराध बढ़ने से कप्तान भेंट चढ़े गए तब भी अपराध नही रुक रहे हैं। ज़िले में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं । ताज़ा खबर मुबारकपुर से आई है।मुबारकपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब के किनारे लाश मिली है । युवती के घर वालों ने उसके प्रेमी पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है । आक्रोशित ग्रामीणों ने सठियांव चौराहे पर जाम लगाया ,पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी की जा रही है । एसपी सिटी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। एसपी सिटी ने बताया कि दोषियों को पकड़ने के लिये टीम बनाई गई है । लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया जा रहा है। इस बीच सीतापुर के लखीमपुर खीरी और गोरखुपर में दो किशोरियों से हैवानियत के बाद सीतापुर में नाबालिग से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बच्ची शौच के लिए निकली थी, तभी गांव के तीन नाबालिग लड़कों ने उसे खेत में खींच लिया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में तीनों नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है। उधर आज़मगढ़ ज़िले में ग्राम प्रधान की हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस सिर्फ़ एक नामज़द अभियुक्त को ढूंढ़ पाई है जबकि तीन अभियुक्त अब भी उसकी पकड़ से बाहर हैं। गाँव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. आज़मगढ़ ज़िले के तरवां थानाक्षेत्र में बांसगांव के ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ़ पप्पू राम की शुक्रवार को गाँव के ही कुछ लोगों ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी। हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। मृत ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते के परिजनों की ओर से गाँव के ही चार लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द रिपोर्ट लिखाई गई थी पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन तीन दिन बाद भी सिर्फ़ एक अभियुक्त को पकड़ा जा सका है। 16 अगस्त, 2020: यूपी के लखीमपुर खीरी में 13 साल की एक दलित लड़की का गैंगरेप हुआ और उसकी लाश गन्ने के खेत में मिली है। 10 अगस्त, 2020: सुदीक्षा भाटी सुबह औरंगाबाद के पास अपने छोटे भाई के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी जब उसकी मौत हो गईलड़की अमेरिका स्थित बाबसन कॉलेज की छात्रा थी और 20 अगस्त को वापस जाने वाली थी। परिवार का आरोप है कि मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति भाटी का पीछा कर उसे परेशान कर रहे थे जिसके कारण दुर्घटना हुई। यूपी में 13 साल की दलित लड़की से रेप, गन्ने के खेत में मिला 6 अगस्त, 2020: यूपी के हापुड़ में 6 साल की एक बच्ची को उसके घर के सामने से अगवा कर उसका रेप किया गया. खून से लथपथ वो झाड़ियों में फ़ेंक दी गईइस वक़्त उसकी हालत गंभीर है। उसका इलाज मेरठ के अस्पताल में चल रहा है। 5 अगस्त, 2020: बुलंदशहर ज़िले के खुर्जा में 8 साल की एक बच्ची के साथ रेप की कोशिश की गई और जब उसने शोर मचाया तो उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गईउसका शव भी गन्ने के खेत से मिला था सीएम योगी का दावाः ”यूपी में न्यूनतम अपराध हैं, सामान्यतः उत्तर प्रदेश में अपराध तीन वर्षों में न्यूनतम हैं. लॉ एंड ऑर्डर बेहतर स्थिति में है और आगे भी बेहतर स्थिति में रहेगी.” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ये दावा पाँच अगस्त 2020 यानी उसी दिन किया जब प्रदेश के पश्चिमी इलाक़े में आठ साल की बच्ची की रेप की कोशिश की गई और जब बच्ची शोर मचाने लगी तो उसकी हत्या कर दी गई। जब देश भर का मीडिया अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह की कवरेज में व्यस्त था तो इससे लगभग 650 किलोमीटर की दूरी पर एक माता-पिता अपनी आठ साल की लापता बच्ची को खोज रहे थे लेकिन उन्हें अपनी बच्ची की लाश एक खेत में मिली।इससे चार दिन पहले यानी 31 जुलाई, 2020 को यूपी के मुजफ़्फ़रनगर में आठ साल की एक बच्ची का रेप किया गया और गला घोंटकर हत्या कर दी गई. इस बच्ची का शव भी गन्ने के खेत में फ़ेका हुआ मिला। देश में महिलाओं के ख़िलाफ़ 2018 में कुल 378,277 मामले हुए और अकेले यूपी में 59,445 मामले दर्ज किए गए. यानी देश के कुल महिलाओं के साथ किए गए अपराध का लगभग १५.८%. इसके अलावा प्रदेश में कुल रेप के 43,22 केस हुए. यानी हर दिन 11 से 12 रेप केस दर्ज हुए. खास बात ये है कि ये एनसीआरबी की उन अपराधों पर तैयार की गई रिपोर्ट है जो थानों में दर्ज होते हैं. इन रिपोर्ट से कई ऐसे केस रह जाते हैं जिनकी थाने में कभी शिकायत ही दर्ज नहीं हो सकी. एनसीआरबी देश के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here