20 अगस्त को लखनऊ की सभी एल॰पी॰जी॰गैस एजेंसी हड़ताल पर

प्रयागराज
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट 21अगस्त तक के लिए बन्द,कोरोना के संक्रमण के तेज़ी से फैलने के कारण उचच न्यायालय 20 व 21 को बन्द रहेगा इस बीच केवल अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई ही हो सकेगी,अब न्यायालय 24 अगस्त को खुलेगा,

अखलेश ने कसा तंज़
सपा सुप्रीमो अखलेश यादव ने सरकार पर तंज़ कसा उन्होंने कहा इस सरकार मे ये क्या हो रहा है लोगो का अपहरण होते सुना है यहाँ तो पूरी बस का अपहरण हो गया

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ आगरा से हाईजैक हुई बस ईटावा के थाना बलराय इलाके के एक ढाबे से बरामद कर ली गई है । झांसी, गुरुग्राम से चलकर आगरा के रास्ते पन्ना की तरफ जा रही बस मंगलवार की रात लापता हो गई, सूचना जारी की गई कि 34 यात्रियों वाली बस हाईजैक हो गई है, इसके बाद आगरा से लेकर झांसी तक अलर्ट की स्थिति बन गई, बाद में सूचना मिली कि झांसी के पास से यात्री सकुशल बरामद कर लिए गए हैं, इसके बाद तो जैसे झांसी जिले की सीमाओं को छावनी बना दिया गया, बस स्टैंड पहुंचा महकमा मामला काफी गंभीर था इस बात को ध्यान रखते हुए झाँसी आईजी सुभाष बघेल, डीएम आंद्रा वामसी, एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट सलिल कुमार पटेल, सीओ सिटी संग्राम सिंह समेत पूरा महकमा बस स्टैंड पहुंचा, यहां जाकर जानकारी जुटाई गई, मीडिया कर्मियों ने मामले की जानने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ भी साफ नहीं हो सका, ऐसे हुई घटना इसके बाद सभी लोग विश्वविद्यालय चौकी पहुंच गए, यहां काफी देर तक मंथन के बाद जो कहानी सामने आई वह राहत देने वाली थी, जानकारी यह मिली कि आगरा से हाईजैक की गई कल्पना ट्रेवल्स की बस को आगरा में ही खाली करा दिया गया था, उसके सभी 34 यात्रियों को किराया देकर झांसी के लिए रवाना कर दिया गया था, बुधवार की सुबह दूसरी बस झांसी पहुंची यात्रियों को उतारा और मऊरानीपुर के रास्ते मध्य प्रदेश को रवाना हो गई, 34 यात्रियों में से किसी का भी ताल्लुक झांसी से सामने नहीं आया है, यह सारी कहानी उस व्यक्ति ने बयान की जो 34 यात्रियों में से बस में सफ़र कर रहा था और छतरपुर अपने घर पहुंच गया था, पहले फाइनेंस और फिर झगड़ा आगरा से लापता बस के बारे में बताया गया कि श्रीराम फाइनेंस की आठ किस्त बाकी थी, जिसके बाद फाइनेंस वालों ने ड्राइवर और कंडक्टर को काबू में करके बस अपने कब्जे में ले ली है और टूंडला के रास्ते आगे चले गए हैं, लेकिन इन सारी बातों पर विराम लगाते हुए झांसी से कल्पना ट्रैवल्स के मालिक के रिश्तेदार गगन सामने आए, उन्होंने बताया कि फाइनेंस जैसी कोई बात नहीं थी।इसके बाद आगरा पुलिस. अपने ही बनाए जाल में फंस गई श्रीराम फाइनेंस कम्पनी ने जारी किया ब्यौरा. मौजूद वक्त में बस पर कोई लोन नहीं-कम्पनी.2 साल पहले लोन सेटल हो चुका है-अब्बासी.इकबाल अब्बासी श्रीराम कंपनी के हेड हैं.बस का लोन 2 साल पहले ही खत्म हो चुका है|’श्रीराम फाइनेंस को बदनाम करने की साजिश है और पुलिस अपराधियों को बचाने में जुटी है . श्रीराम फाइनेंस कम्पनी ने 2018 के लोन सेटलमेंट का ब्यौरा जारी.बस दीपा अरोड़ा के नाम खरीदी गई थी

यूपी के आगरा में बस हाइजैक मामले में बड़ी जानकारी मिली है। हाइजैक बस की 34 सवारियां दूसरी बस से झांसी पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि बस में बैठी सभी 34 सवारियां सुरक्षित हैं, लेकिन हाईजैक बस का अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। बस अभी तक ट्रेस नहीं हो पाई है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त है। सीएम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मामले में डीएम आगरा व एसएसपी को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अवस्थी ने कहा कि डीएम और एसएसपी से मामले में रिपोर्ट भी तलब की गई है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस मालिक की मंगलवार रात को ही मौत हुई है और उनके बेटे अंतिम संस्कार में लगे हुए हैं। लिहाजा पूरी जानकारी ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here