जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ संवाददाता मौलाना क्लबे जव्वाद ने धरना खत्म करने का एलान कर दिया मौलाना क्लबे जव्वाद ने कहा शासन ने उनको आज यक़ीन दहनी कराई है की उत्तर प्रदेश के तमाम ज़िला अधिकारियो और पुलिस कप्तानों को आदेश दिया गया है की घरो मे ताज़िया रखने और उनको उठाने पर कोई पाबन्दी नहीं होगी। उन्होंने बताया गृह सचिव एस के भगत ने आज मौलाना के नुमाइंदो को बताया की आदेश दिया गया है की मुहर्रम के सिलसिले मे कोई परेशानी न पैदा कि जाए,सभी जिलों के उलमा की लिस्ट फोन नंबर के साथ मांगी गई है । 24 घंटो में कभी भी किसी समस्या के लिए की जा सकती है कॉल ग्रह सचिव को मोहर्रम के लिए किया गया नियुक्त सवा दो महीने तक मोहर्रम की व्यस्था पर ग्रह सचि24 घंटे नज़र रखेंगे  सभी उलमा अपने ज़िलों के एसपी और एसएसपी से मुलाकात करेंगे बताते चले की आज मौलाना के धरने के ऐलान के बाद कसीर तादाद मे लोग घरो से निकल कर इमाम बड़े पहुंच रहे थे ।मौलाना ने बताया की ज़िले के धर्मगुरु की लिस्ट भी मांगी है इस से पहले मौलाना ने चौक पाटा नाला स्थित ग़ुफ़रानमआब मे अजादारी वाह मोहर्रम पर प्रेस वार्ता मे उन्होंने हुकूमत पर नाइंसाफी का आरोप लगते हुए कहा की कोरोना गाइड लाइन क अनुरूप भी हमको ताज़िये रखने रखने का अधिकार है।दूसरे राज्यों मे सरकार गाइड लाइन के अनुसार इजाज़त दी गई है उन्होंने कहाकि मोहर्रम की बुनियाद लखनऊ से है। पूरी दुनिया मे यहां की अज़ादारी मशहूर है। सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए अज़ादारी की इजाज़त मिलनी चाहिए थी। लेकिन सरकार ने 5 लोगों को ही मजलिस की इजाज़त दी हमे घरों में भी ताजिये रखने की इजाज़त नही मिली पूरे यूपी में हड़कंप मचा हुआ है ताजिये बनाने वाले को भी परेशान किया जा रहा है दिल्ली में 1 हज़ार लोगों की इजाज़त सोशल डिस्टनसिंग के साथ मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here