जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ मुहर्रम के सिलसिले मे लखनऊ और प्रयागराज हाईकोर्ट बेंचो मे अलग अलग दाखिल याचिकाओं पर प्रयागराज बेंच ने अपना फैसला रिज़र्व कर लिया है ।जबकि लखनऊ बेंच ने सरकार को कल तक मामले पर फैसला लेने के लिए निर्देश दिया है।लखनऊ मे दरख़ास्त गुज़र शबी फातिमा की जानिब से अधिवक्ता शकील अहमद और ज़ुबैर हुसैन ने जस्टिस पंकज कुमार जयसवाल और जस्टिस दिनेश कुमार सिंह के सामने बहस की अदालत ने पूरे मामले को सरकार के सामने पेश करने को कहा वादी के वकील की दलील थी की सरकार के पास पार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया जिसपर अदालत ने निर्देश दिया की वादी की दरखास्त पर 29.08.2020तक सरकार कोई न कोई निर्णय ज़रूर ले ।उधर प्रयागराज हाईकोर्ट बेंच मे जस्टिस शशिकांत गुप्ता और जस्टिस शमीम अहमद की बेंच ने वादी ज़ीशान मेंहदी की तरफ से अधिवक्ता मसूद अब्बास और सय्यद काशिफ़ अब्बास रिज़वी ने बहस की इस पर अदालत ने अपना जजमेंट रिज़र्व कर लिया है।बताते चले की कल सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजमेंट मे मौलाना कल्बे जवाद से कहा था के वह चाहें तो इलाहबाद हाई कोर्ट मे दरखास्त डे सकते है।हलाकि मुंबई से मिले खबर के मुताबिक ऑल इंडिया इदारे तहफ़्फ़ुज़े हुसैनियत की जानिब से दाखिल रिट पर कोरोना गाइड लाइन क तहत जुलूस निकलने की इजाज़त मिल गई है।

यूपी में आज 5447 में कोरोना पॉजिटिव मिले, व 77 की मौत ।अब तक यूपी में 3294 कोरोना संक्रमण से हो चुकी है मौत , कुल एक्टिव केसों की संख्या 52651 है। राजधानी लखनऊ में आज 707 कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि 12 की मौत ।अब तक लखनऊ में 335 लोगों की कोरोना संक्रमण से हो चुकी है मौत और कुल एक्टिव केसों की संख्या 6768 है।इस बीच कोरोना पाज़िटिव मरीज को भर्ती होने के 24 घंटे के अंदर अस्पताल से निकाले जाने के खिलाफ याचिका मे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम लखनऊ को मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए कोर्ट ने जांच पूरी कर 31 अगस्त को रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है । याची पत्रकार राधेश्याम दीक्षित की कोविड जांच कराने का भी आदेश है । याची को लखनऊ के टी एस मिश्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में पत्रकार राधेश्याम दीक्षित के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया। डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे लेकिन कार्रवाई न होने पर याचिका दाखिल हुई है । याची की याचिका पर एडवोकेट विजय चन्द्र श्रीवास्तव और सुनीता शर्मा ने की बहस,31 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई,होगी । जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस के अजीत कुमार की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here