यूपी में सरकार के खिलाफ जाती आधारित सर्वे मामले में FIR दर्ज।

लखनऊ के हजरतगंज थाने में IT एक्ट और जातिगत भावना भड़काने (section 501-A) के तहत मामला दर्ज किया गया है । यूपी में 744717843 नंबर से कॉल कर सर्वे किया जा रहा था। इस नंबर से कॉल कर पूछा जा रहा कि क्या योगी सरकार सिर्फ एक जाति विशेष के लिये काम कर रही है। सरकार के खिलाफ जातिगत सर्वे के इस कॉल की सुचना पर शासन के निर्देश पर मामला दर्ज हुआ।

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ संवाददाता राजधानी मे कोरोना के मरीज़ो की संख्या काम होने का नाम नहीं ले रही है।आज राजधानी लखनऊ में आज 720 कोरोना पॉजिटिव मिले, और 11 की मौत हुई है । आज कुल 716 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 10204 लोगो के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है। आज आशियाना 28, इंदिरा नगर 36, आलमबाग 35, ठाकुरगंज 25, तालकटोरा 31, हसनगंज 16, गोमती नगर 41, हजरतगंज 27, मड़ियांव 20, रायबरेली रोड 36, अलीगंज 18, जानकीपुरम 21, कृष्णा नगर 12, विकासनगर 15, नाका 23, बाजार खाला 12, सहादतगंज 12, चिनहट 27, महानगर 35, कैण्ट 32, सुशान्त गोल्फ सिटी 15, काकोरी 10, चौक 14, कैसरबाग 12 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया के उत्तर प्रदेश में 5716 कोरोना के नए केस मिले है। प्रदेश में एक्टिव केस 56459 है। अब तक 1 लाख 81 हज़ार 364 लोग ईलाज के बाद ठीक हुए है। प्रदेश में अब तक 3616 संक्रमितों की मौत हुई है। जिस की मौत कोरोना से मौत होती है, उसी की गणना की जाती है, किसी दूसरी वजह से मौत कोरोना में नही जोड़ी जाती है, 1 लाख 36 हज़ार 240 सैम्पल टेस्ट किये गए प्रदेश में अब तक 59 लाख 13 हज़ार 584 सैम्पल टेस्ट किये गए हैं। प्रदेश में 28609 संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं। प्रदेश में 1 लाख 8 सौ 56 संक्रमितों ने होम आईसोलेशन की सुविधा ली है । 79447 संक्रमितों के होम आईसोलेशन की अवधि समाप्त हो गई है। 2796 संक्रमितों का ईलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। 264 सेमीपेड होटल में ईलाज करा रहे है।
भारत सरकार ने चीन में विकसित 118 मोबाइल ऐप्स को बैन

भारत सरकार ने चीन में विकसित 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है जिनमें गेमिंग ऐप पबजी भी शामिल है। इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन ऐप्स को इसलिए बैन किया गया है, क्योंकि वे भारत की संप्रभुता और अखंडता, देश की रक्षा और लोक व्यवस्था के विरूद्ध गतिविधियो में लिप्त थे। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “इस क़दम से भारत के करोड़ों मोबाइल और इंटरनेट यूज़र्स के हितों की रक्षा होगी. ये फ़ैसला भारत के साइबर स्पेस की सुरक्षा और संप्रभुता को सुनिश्चित करने के इरादे से लिया गया है”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here