भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि 12 सितंबर से 40 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। उनके मुताबिक इन ट्रेनों में सफ़र के लिए आमलोग 10 सितंबर से आरक्षण करा पाएंगे।

बलरामपुर सपा के पूर्व विधायक हुए गिरफ्तार
बलरामपुर उतरौला के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वर्ष 2018 में खलिहान की जमीन पर कब्जा किया था। खलिहान की ज़मीन पर कब्जे का है आरोप थाना सादुल्लाह नगर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ संवाददाता राजधानी मे कोरोना ने आज सरे रिकॉर्ड धवस्त कर दिए है लखनऊ में 1006 कोरोना के नए मरीज़ मिले हैं।18 की मौत हुई हैं,यूपी में कोरोना की रफ़्तार बहुत तेज़ 24 घण्टे में 6692 कोरोना पॉज़िटिव मिले, 81 संक्रमितों की मौत,अब तक 3843 संक्रमितों की मौत, प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 59963 केस मिले है। लखनऊ में1006 कोरोना पॉज़िटिव मिले 18 की मौत, अब तक 420 संक्रमितों की मौत, एक्टिव केस 8213 प्रयागराज में 413, कानपुर शहर 362, नोयडा 213 और गोरखपुर में 206 कोरोना पॉज़िटिव मिले अब तक कानपुर 473, वाराणसी 180, प्रयागराज 177, गोरखपुर 152, मेरठ 147, बरेली 124, झाँसी 109, आगरा 109और मुरादाबाद में 107 संक्रमितों की मौत हुई हैंइस बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 86,432 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक केस हैं. पिछले तीन दिनों से लगातार 80 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश में कुल मामले 40,23,179 हो चुके हैं जिनमें से 8,46,395 एक्टिव केस हैं. 31,07,223 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में अब तक बीमारी के कारण 69,561 लोगों की जान जा चुकी है।बीमारी के कारण पिछले चौबीस घंटों में 1,089 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 70,072 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 31,07,223 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 15,271 बढ़कर 8,46,395 हो गये हैं। देश के केवल 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है।इस अवधि में 1,089 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 69,561 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 21.04 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.23 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत है।ICMR ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, टेस्टिंग रणनीति में ICMR ने बदलाव किया, कोई भी व्यक्ति कोरोना जांच करा सकता है, पहले डॉक्टर, प्रशासन की सलाह पर होता था, अब कोई भी व्यक्ति कोरोना जांच करा सकेगा, दूसरे राज्य से आने वाले लोगों का मामला, आने वालों से कोरोना रिपोर्ट मांग सकते हैं ।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के रिक्त पद को चार सप्ताह के अंदर भर लिया जाए। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इन चार हफ्तों में नियुक्ति नहीं होती तो मुख्य सचिव को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करना होगा। न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने डॉ. नूतन ठाकुर की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर यह आदेश दिया। अदालत ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी व उक्त पद को जल्द भरने का आदेश दिया है लेकिन बार-बार अवसर दिये जाने के बावजूद सरकार संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रही है।

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सम्मानित
आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में e-ज्ञान गंगा एवं स्वयं प्रभा चैनल तथा ऑनलाइन शिक्षण हेतु शैक्षणिक वीडियो निर्माण करने वाले जनपद के 40 शिक्षक/शिक्षिकाओं को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोमती नगर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम में उक्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं की महती भूमिका की सराहना की गई राज्य स्तर पर सर्वाधिक वीडियो तैयार करने का कार्य जनपद लखनऊ के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ श्री सुरेंद्र कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) श्री नंदकुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ डॉ मुकेश कुमार सिंह उपस्थित थे कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया संबंधित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा उक्त वीडियो निर्माण में अपने अनुभव को साझा करते हुए उक्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु संकल्प लिया गया साथ ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को कैसे जनपद स्तर पर लागू किया जाए इस पर भी विचार विमर्श हुआ।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here