लखनऊ : उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्य स्वर्गीय संजीव शर्मा, मो० यासीन, वीरेश रावत, प्रेस क्लब के सहायक ऊदल और पत्रकारों के परिजनों को श्रद्धासुमन अर्पित कर व् दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी । प्रार्थना सभा में तहलका के वरिष्ठ पत्रकार मुदित माथुर की माता जी, पॉनियर अखबार के शिव विजय सिंह की माता जी, हेमेन्द्र प्रताप सिंह तोमर के पिता श्री, राजेश सिंह की माता जी के आकस्मिक निधन पर प्रेस क्लब में एक शोक सभा आयोजण किया गया ।

बड़ा बदलाव : SBI ने लागू किया ATM से पैसा निकालने का नया नियम,
SBI ने वन टाइम पासवर्ड (OTP) आधारित एटीएम कैश विड्रॉल सुविधा को 24 घंटे लागू करने का फैसला किया है, 18 सितंबर से यह नियम देशभर में लागू हो गया है।अब 10 हजार से ज्यादा रुपये निकालने पर OTP की होगी जरूरत।

दिल्ली में 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल। कोरोना की वजह से हुआ फैसला। ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।

राजधानी मे 1244 नए कोरोना मरीज 16 की मौत
जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ संवाददाता कोरोना ने आज लखनऊ मे अपने पुराने सभी रेकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं।कोरोना के मरीजों और मौत के आंकड़ो मे भी इज़ाफ़ा हुआ है राजधानी मे 1244 नए कोरोना के मरीज मिले हैं।लखनऊ मे आज 16 की मौत भी हुई हैं। कानपुर 407,कोरोना के मरीज हैं 13 की मौत हुई हैं। प्रयागराज 336 नए कोरोना के मरीज, 3 की मौत हुई हैं।एटा डीएम और एडीएम कोरोना पॉजिटिव मिले, डीएम सुखलाल भारती की तबीयत बिगड़ी, डीएम सुखलाल को नोएडा रेफर किया गया,है । जनपद में मरीजों की संख्या हुई 1497, एटा में अबतक 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई हैं।देश में कोरोना के कुल मामले 52 लाख पार हो गए हैं। ऐक्टिव मामले भी दस लाख पार बीते 24 घंटों में 96,424 नए मामले सामने आए, 1174 मौत हुई।अब तक कुल मामले- अब तक कुल मामले- 52,14,677. बीते 24 घंटों में 87,472 मरीज़ ठीक हुए (अब तक सबसे ज़्यादा).अब तक 41 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए।एक्टिव मामले- 10,17,754.है।जौनपुर शहर से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद का आज उनके आवास पर निधन हो गया।वे लंबे समय से बीमार थे,शूगर और हार्ट के मरीज़ थे।

6 माह में रिक्त पदों पर होगी भर्ती मुख्यमंत्री का आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव सहित समस्त अपर मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिवगण को 01 सप्ताह में रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए अब तक लगभग 03 लाख अभ्यर्थियों को नौकरियां दी हैं। इस कार्य को पूरी तेजी से आगे बढ़ाते हुए आगामी समय में भी पारदर्शितापूर्ण और निष्पक्ष ढंग से भर्ती प्रक्रिया को संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 03 माह में भर्ती की प्रक्रिया को प्रारम्भ करते हुए 06 माह में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए जाएं। मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश भी दिए हैं कि प्रदेश की विभिन्न भर्ती संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चयन परीक्षाओं के आयोजन के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार की जाए। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2017 से अब तक रिक्त पदों के सापेक्ष की गयी भर्ती में पुलिस विभाग में 137253 तथा बेसिक शिक्षा विभाग में 54706 भर्तियां की जा चुकी हैं। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में समूह ‘ख’, ‘ग’ एवं ‘घ’ की 8556 तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 28622 भर्तियां सम्पन्न हुई हैं। लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 के माध्यम से 26103 तथा उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से 16708 भर्तियां की गयी हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग (राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालय) के अन्तर्गत 14000 तथा उच्च शिक्षा विभाग (विश्वविद्यालय/महाविद्यालय) में 4615 भर्तियां की जा चुकी हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग में 1112, नगर विकास विभाग में 700, सहकारिता विभाग में 726, वित्त विभाग में 614 तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग/व्यावसायिक शिक्षा विभाग में 365 भर्तियां की गयी हैं। प्रवक्ता ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 तथा पुलिस विभाग में 16629 भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। कुल 85629 भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here