जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली(संवाददाता) ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि उनके देश पर दोबारा यूएन प्रतिबंध लगाने के मामले में अमरीका की हार हुई है। रूहानी ने कहा कि अमरीका के यूरोपीय सहयोगियों ने ही इस एकतरफ़ा फ़ैसले को क़ानूनी रूप से अवैध क़रार दिया है।राष्ट्र के नाम अपने संदेश में रूहानी ने कहा कि ‘ईरान अमरीका की दादागिरी का क़रारा जवाब देगा।राष्ट्र के नाम अपने संदेश में राष्ट्रपति रूहानी ने कहा, “प्रतिबंध लगाने की अपनी योजना में अमरीका निश्चित हार की तरफ़ बढ़ रहा है। उसने हार का सामना किया इससे पहले ईरान के विदेश मंत्रालय ने अमरीकी कोशिशों को निर्रथक क़रार देते हुए कहा कि “अमरीका का यह क़दम अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक गंभीर ख़तरा है।और संयुक्त राष्ट्र तथा सुरक्षा परिषद के लिए अप्रत्याशित ख़तरा है।और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से उसे नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।ईरानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, “ईरान ज़ोर देकर यह कहना चाहता है कि अगर अमरीका सीधे तौर पर या अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इन ख़तरों की तरफ़ कोई क़दम उठाता है।तो उसे उसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा और वो इसके ख़तरनाक नतीजों का ज़िम्मेदार होगा। उधर ट्रंप प्रशासन का कहना है कि ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला ईरान के साथ किए गए परमाणु समझौते की शर्तों के तहत ही किया गया है। अमरीका ने उस समझौते से ख़ुद को अलग कर लिया था। लेकिन ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी ने कहा है कि अमरीका को ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। ईरान परमाणु समझौते से ख़ुद को अलग करने के बाद अमरीका ने ईरान पर एकतरफ़ा प्रतिबंध लागू कर दिया है। अमरीकी प्रतिबंध और तेल की गिरती क़ीमतों के कारण ईरान की अर्थव्यवस्था ख़स्ताहाल हो गई है जो कि पहले से ही कोरोना महामारी का शिकार रही है। ईरान पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा अमरीका ने ऐसे समय में की है जब क़रीब छह हफ़्तों बाद वहां राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले हैं। ट्रंप का मुक़ाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन से है जिन्होंने वादा किया है कि अगर वो चुनाव जीत जाते हैं तो अमरीका को दोबारा ईरान परमाणु समझौते में शामिल करेंगे।

मुख्तार अंसारी के क़रीबोयो के ठिकानों पर छापेमारी

खबर है की आज लखनऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के क़रीबोयो के ठिकानों पर छापेमारी की है।लखनऊ पुलिस ने विभूति खंड मे गाजीपुर का हिस्ट्रीशीटर बाबू सिंह को गिरफ्तार किया है।वजीरगंज में भी मुख्तार के कथित करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की सुचना मिली है।विभूति खंड से पकड़ा गया बाबू सिंह लखनऊ के कई थानों मेंदर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।मुख्तार अंसारी के क़रीबोयो पर विभूति खंड वजीरगंज और आलमबाग में छापेमारी की गई।वजीरगंज में मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद और कलीम के घर पर छापेमारी पर पुलिस नेछापेमारी की है।आसपास के थानों की पुलिस फोर्स के साथ मुख्तार अंसारी के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here