काज़मैंन के उरूज और दरगाह के सय्यादैन का इंतेक़ाल हों गया
मुस्तफा अब्बास उर्फ़ उरूज का

आज अचानक शाम को दिल का दौरा पढ़ने से इंतेक़ाल हो गयावह चार बहनो मे अकेल भाई थे माँ बाप का पहले इंतेक़ाल हो चूका है तीन बहने गैर शादी शुदा है मरहूम हुसैनी अकादमी क सरगर्म रुक्न थे।वह हरदिल आज़िज़ शख्सियत थे।वही दरगाह हज़रात अब्बास शाहनशाह जाफर कवाटर्स के रहने वाले नेक सीरत निहायत शरीफ मोमिन परहेज़गार शाखस सय्यादैन रिज़वी का इंतेक़ाल हो गया है।सय्यादैन रिज़वी कुछ दिन से बीमार थे उनकी बेवाह के अलावा दो छोटे बच्चे हैं। 

जायज़ा डेली न्यूज़ लख़नऊ मुख्तार अंसारी,सलीम रुस्तम, खान मुबारक, अनु त्रिपाठी के गुर्गों पर कार्रवाई हुई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय आज मीडिया को बताया की 42 जगहों पर हुई है। छापेमारी में 11 अरेस्ट, 21 को हिरासत में लिया गया है,उनसे पूछताछ जारी है।मुख्तार के गुर्गे अपराधी अभिषेक बाबू की गिरफ्तारी की गयी है,इस पर 14 मुकदमे हैं, यह मुख्तार के नाम पर TG इलाके में जमीन का काम करता है,लोगों को धमकाता है,इसके पास से 2 पिस्टल,24 राउंड खोखे मिले हैं,बम बनाने की सामग्री भी मिली है,जांच जारी है। मुख़्तार गैंग का गुड्डू गैसवाला गिरफ्तार किया गया है।मुख़्तार गैंग के प्रदीप सिंह के घर से बुलेटप्रूफ जैकेट मिली है,5 मोटोरोला के सेट मिले हैं,जिससे पुलिस की फ्रीक्वेंसी कैच की जा सकती है,इसको परमिशन कैसे मिली,यह जांच कराई जा रही है। सोहराब गैंग का आकाश गिरफ्तार किया गया है। शहजाद कुरैशी जो दिल्ली की लूट में शामिल रहा है उसको भी गिरफ्तार किया गया है। कमिश्नर ने कहा के अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा, इनपर गैंगस्टर लगाया जायेगा, नियमानुसार सम्पत्ति जब्त की जायेगी।उधर प्रयागराज मे माफिया अतीक अहमद पर आज एक और बड़ी कार्रवाई।अतीक अहमद के पैतृक निवास चकिया परबुलडोजर, चलाकर अवैध तरीके से किया गया निर्माण,ध्वस्त कर दिया अतीक के अवैध कारोबार पर आज 12वीं बड़ी कार्रवाई,हुई हैं।बीस से अधिक संपत्तियों को प्रशासन ने किया है चिन्हित,कर्बला स्थित चुनावी दफ्तर को ध्वस्त करने के बाद अब अतीक के घर को गिराया जा रहा है ।


जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊराजधानी में आज कोरोना 969 नए मरीज़ मिले हैं। यूपी अपर मुख्य सचिव अपर स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया की कोरोना से अब तक 5212 लोगो की मौत हुई है। 63148 कोरोना के एक्टिव केस हैं। 296183 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।कल 150085 सैंपल की जांच की गई देश में कोरोना के कुल मामले 55 लाख पार हो गई है। बीते 24 घंटों में 74,903 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल मामले- 55,62,483. बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड एक लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए- 1,01,468. अब तक ठीक होने वाले की कुल संख्या 45 लाख के करीब पहुंची गई है। बीते 24 घंटों में 1053 मौत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here