आप पार्टी सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर डीपी बदली, स्याही वाली डीपी लगाई,
उन्होने लिखा है कि ये दलितों के लिए इंसाफ पर कालिख स्याही फेंके जाने को संजय ने मुद्दा बनाया ये कालिख मुझपर नहीं दलितों पर फेंकी इंसाफ की ये लड़ाई जारी रहेगी
चाहे मेरी हत्या करा दो, लड़ाई जारी रहेगी।संजय सिंह का आरोप सीएम योगी के इशारे पर स्याही से किया गया हमला। स्याही फेंकने वाले हमलावर का फोटो एडीजी एलओ के साथ दिखाया।गुड़िया के न्याय के लिए आप पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी।मामले की जांच किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर की जाए।और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से पूरे मामले की जांच कराई जाय ।संजय सिंह लखनऊ से हाथरस के लिए रवाना हुए थे । साथ में दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी हैं।

यूपी में कोरोना मरीज़ मे लगातार कमी आरही है।यूपी में सोमवार को कोरोना 3,064 पॉजिटिव मरीज़ हैं जबकि 24 घण्टे में 63 लोगों की मौत हुई है।वही राजधानी लखनऊ-454, गौतमबुद्धनगर (नोएडा)-186, गाज़ियाबाद-162, मेरठ-145, कानपुर नगर-196, कानपुर देहात-2, उन्नाव-24, जौनपुर-16, वाराणसी-94, गाज़ीपुर-19, मऊ-12, बलिया-३७

जायजा डेली न्यूज़ लखनऊ ( संवाददाता ) हाथरस के पीड़ित परिवर की सुरक्षा यूपी सरकार की ओर बढ़ा दी गई है। लड़की के भाई को दो बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं।उत्तर प्रदेश के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी (होम) अवनीश कुमार अवस्थी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है, “हाथरस में पीड़ित परिवार के घर के आस-पास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षा दी गई है।”रविवार को चंद्रशेखर हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने गए थे। उन्होंने परिवार के लिए वाई-कैटेगरी सुरक्षा की भी मांग की थी।इस बीच प्रियंका गांधी के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार की चौतरफा आलोचना हो रही है। महाराष्ट्र बीजेपी की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने प्रियंका गांधी के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार की आलोचना की है।उन्होंने ट्वीट किया कि “एक पुरुष पुलिसवाले की ज़ुर्रत कैसे हुई कि वह एक महिला नेता के वस्त्रों पर हाथ डाल सके।” उन्होंने भारतीय संस्कृति की दुहाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुलिसवालों पर कार्रवाई करने की अपील की है। वहीं, पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस जाते समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हुई बदसलूकी की पुलिस आयुक्त कार्यालय जांच करेगा। नोएडा पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश देते हुए कहा है कि कोई सक्षम महिला अधिकारी इस मामले की जांच करेगी। अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि, “गाँव में, 12-15 पीएसी के जवानों को परिवार की ’24-घंटे सुरक्षा’ के लिए तैनात किया गया है।” उन्होंने बताया कि कॉन्स्टेबल, तीन एसएचओ, एक डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं. गांव में सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है, इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी वहां मौजूद हैं। इसके अलावा हाथरस पुलिस ने कहा कि भाई के लिए दो सुरक्षाकर्मियों को तैनात किए गए हैं।न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद और 400-500 अज्ञात लोगों पर एपिडेमिक डिसीज़ एक्ट के अंतर्गत एफ़आईआर दर्ज की गई है।वहीं, इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के अनुसार भाजपा के एक पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान ने उसी गांव में अभियुक्तों के समर्थन में एक मीटिंग भी बुलाई जिसमें 500 से ज़्यादा लोग शामिल हुए।हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद, और रालोद नेता जयंत चौधरी समेत 400 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। इनके खिलाफ महामारी एक्ट और धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप है। रविवार को चन्द्रशेखर और जयंत चौधरी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हाथरस कांड के पीड़ित परिवार से मिलने बुलगढ़ी पहुंचे थे। जबकि महज पांच लोगों को ही जाने की इजाजत दी गई थी। आज यहाँ लखनऊ मे राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प। राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे थे कार्यकर्ता। पुलिस ने सभी को रास्ते में रोका इस दौरान कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी। कल जयंत चौधेरी और लोकदल के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज को भी ले कर भी जताया विरोध।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here