लखनऊ (सवांददाता)  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन पर आधारित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’  के ट्रेलर लॉन्‍च होने के साथ ही राजनीति गलियारे में हलचल शुरू हो गई है। ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ यानि दुर्घटना से बने प्रधानमंत्री, मनमोहन सिंह पर आधारित इस फिल्म का कांग्रेस द्धारा विरोध तो होना ही था और वही हुआ है | आज कांग्रेस भी इस मामले को लेकर  मैदान में उतर आई है। यही नहीं कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पीएल पूनिया ने इसे ध्‍यान बांटने की तरकीब बताया है। सूचना के मुताबिक़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्‍म का ट्रेलर शेयर कर कांग्रेस पर ज़बानी प्रहार किया है।
इसके अलावा ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की रिलीज पर चल रहे विवाद पर सूत्र बताते है कि फिल्‍ममेकर मधुर भंडारकर ने कहा कि वह पहले भी ऐसी परिस्थिति देख चुके हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि इस तरह का विरोध पहले भी हो चुका हैं। पिछले साल मेरी आपातकाल पर आधारित फिल्‍म ‘इंदु सरकार’ का भी पूरे देश में विरोध हुआ था। उन्होंने कहा कि ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ एक पुस्‍तक पर आधारित है। जब उस पुस्‍तक का विरोध नहीं हुआ तो आखिर इस फिल्‍म का विरोध क्‍यों किया जा रहा है।
महाराष्‍ट्र में यूथ कांग्रेस इस फिल्‍म का विरोध कर रहा है। ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर का कहना है कि फिल्‍म का विरोध करने का कोई मतलब नहीं है।  फिल्‍म की कहानी जिस किताब पर आधारित है, वो 2014 में आई थी। तब कोई विरोध क्‍यों नहीं किया गया।’ उन्‍होंने कहा, ‘हाल ही में राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था, जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उन्‍होंने बोला था। इसलिए मुझे लगता है कि राहुल गांधी को अब फिल्‍म का विरोध कर रहे, लोगों को डांटना चाहिए क्‍योंकि वे गलत कर रहे हैं।’
सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने भी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर भाजपा के हैंडल से पोस्ट किए जाने के सवाल पर कहा है कि, क्या हम किसी फिल्म को बधाई शुभकामनाएं नहीं दे सकते या अपनी इच्‍छा जाहिर नहीं कर सकते…? कांग्रेस स्वतंत्रता की पक्षकार रही है, तो अब वो उसी स्वतंत्रता पर सवाल क्यों उठा रही है…?’
कांग्रेस सांसद पीएल पूनिया ने फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर को भाजपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए जाने के सवाल पर कहा, ‘यह भारतीय जनता पार्टी का खेल है। भाजपा जानती हैं कि उनके कार्यकाल के पांच साल खत्म होने को हैं और जनता को दिखाने के लिए उनके पास कुछ नहीं है, इसलिए वे ध्यान बंटाने के लिए ऐसी तरकीब अपना रहे हैं। लेकिन कुछ हल होने वाला नहीं है। बताते चलें कि ये फिल्म 2019 में ही रिलीज होने वाली है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here