जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली (संवाददाता )एक शक्तिशाली भूकंप के कारण तुर्की के शहर इज़मिर में कई इमारतों के ज़मींदोज़ होने की ख़बरें मिल रही है।

इज़मिर तुर्की की तीसरा सबसे बड़ा शहर है।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक़ रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है और इससे तुर्की, एथेंस और ग्रीस प्रभावित हुए हैं। इज़मिर के मेयर के अनुसार अब तक 20 इमारतों के तबाह होने की ख़बर है।

हालांकि समाचार एजेसी रॉयटर्स के अनुसार तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान सोयुलू का कहना है कि समुद्रतट में बसे इज़मिर के दो ज़िलों में छह इमारतें तबाह हो गई हैं।साथ ही ग्रीस के

सामोस द्वीप में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. यहां से भी भूकंप के कारण तबाही की ख़बरें आ रही हैं।भूकंप का केंद्र एजियर सागर में बताया जा रहा है।

जानकार कहते हैं कि भूकंप के कारण सूनामी से इनकार नहीं किया जा सकता।भूकंप के कारण अब तक हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।सैकड़ो की मौत का अनुमान लगाया जारहा है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here