लखनऊ के मकान ढाए जाने का आधार तलाश रहा है एलडीऐ

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ, संवाददाता । कानपुर मे पुलिस टीम पर हमला करने वाला शातिर अपराधी विकास दुबे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है बताया जा रहा है की विकास उन्नाव कोर्ट में सरेंडर होना चाहता है मुख्य मंत्री के सख्त रवैये के बाद उसके एक साथी की गिरफ़्तारी के साथ ही अब उसका लखनऊ का घर भी गिराए जाने की संभावना है एल डी ऐ की टीम ने आज कृष्णानगर के इंद्रलोक मे स्थित उसके मकान का मुआयना किया टीम को जो दस्तावेज़ मिले हैं वह वैध नहीं हैं यही पर विकास के भाई का भी मकान  है इसी माकन से वह सरकारी कार जो खरीदने के बाद ट्रांसफर नहीं कराई गई थी बारामद हुई थी दोनों मकानों के जाँच के लिए पुलिस कमिश्नर ने वी सी एल डी ए को पत्र लिखा है।ताज़ा खबर के मुताबिक़ लखनऊ no up 32 gl 9252 की कार औरय्या से लावारिस हालत मे बरामद हुई है जबकि विजय नगर कानपूर मे 3 लग्ज़री करे पुलिस को लावारिस हालत मे मिली हैं यू पी पुलिस ने उसपर रखे गए इनाम की राशि पचास हज़ार से बढ़ा कर एक लाख कर दी है इतना ही नहीं उसके 21 साथियो का पता बताने वाले को 25-25 हज़ार का इनाम दिया जायेगा पकड़े गए विकास के साथी दया शंकर अग्निहोत्री ने पुलिस को बताया है कि दबिश से पहले थाने से फ़ोन आया था जिसके बाद विकास ने अपने साथी बदमाशों को बुलाया और दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला किया और शहीद पुलिस वालो के अस्लाहे लूट लिए दया शंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने एक मुड़भेड़ मे गिरफ्तार किया है कानपुर की घटना को 72 घंटे से ज़्यादा हो चुके है मगर अभी तक विकास को पकड़ना तो दूर उसका सुराग तक नहीं मिला है माना जा रहा रहा है कि अगर विकास पुलिस को चकमा देकर कोर्ट मे सरेंडर करता है तो यह उसके सियासी रुसूख़ का असर होगा और मुख्य मंत्री के” आपरेशन क्लीन ” पर सवालिया निशान लगा देगा। आई जी कानपुर ने पत्रकारों को बताया की कल विकास के मामा प्रेम प्रकाश दुबे और साथी को को मारे जाने के बाद आज एक साथी को पकड़ा गया है पुलिस बिकरू थाने के अलावा भी आस पास के थानों कि भूमिका की जाँच कर रही है दोषी पाए जाने पर सभी पुलिस कर्मियों बर्खास्त किया जाये गए । उसके गांवो और कानपुर मे रहने वाली महिला और कुछ लोगो ने सोशल मीडिया पर विकास के पक्ष मे पोस्ट डाली थी उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here