कश्मीरी मोहल्ला मे मरीज़ को लेने आई एम्बुलेंस से दहशत
लखनऊ जायज़ा डेली न्यूज़ कल काज़मैन के टापे वाली गली से दो कोरोना मरीज़ मिलने के बाद आज पुराने लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला मे आज एक मरीज़ को लेने आई एम्बुलेंस से सनसनी फैल गई बताया जाता है कि यहाँ रहने वाले मुकुल निगम उर्फ़ नीरज की दो दिन से ताब्यात ख़राब चल रही थी जिसको लेकर इन्हों ने खुद पहले कोरोना हेल्प लाइन 1075 पर सुचना दी थी तबीयत ज़्यादा बिगड़ने पर इन्होने सी एमओ को फ़ोन किया उसके बाद एम्बुलेंस भेजी गई
बताया जाता है की तीन चार दिन पहले मोहल्ले के ही उमेश चौरसिया की शादी थी जिसमे नीरज की बहन जो बुद्धेश्वर से आई थी बहन के यहाँ कानपुर मेहमान आये थी वह कोरोना पॉजिटिव थे बहन सुसराल वापस गई तो उनको भी कोरन्टाइन किया गया इसके बाद नीरज की ताब्यात बिगड़ने पर घर वाले परेशांन हो गए और 1075 से मदद मागी । नीरज के भाई ने भी अपनी जाँच करायी उसकी रिपोर्ट आना बाक़ी है ।
उधर लखनऊ मे आज भी 53 कोरोना मरीज़ो की पुष्टि हुई है सी एम ओ कार्यालय के अनुसार लखनऊ में आज 53 पाजिटिव रोगी (18 महिला एवं 35पुरूष) पाये गये। उक्त में राजाजीपुरम्-2, हुुसैनगंज-2, एलडीए कालोनी-2, आलमबाग-3, महबूबगंज-1, सर्वोदयनगर-1, गोमतीनगर-3, सुभाष मार्ग-1, डालीगंज-1, कश्मीरी मोहल्ला-1, जानकीपुरम-3, इन्दिरानगर-6, अमौसी-1, तेलीबाग-1, निरालानगर-1, सीतापुर रोड-2, राजेन्द्रनगर-1, रायबरेली रोड-1, कल्याणपुर-1, वृन्दावन योजना-2 रश्मि खंड 1 महानगर 1, इन्द्रपुरी कालोनी-1, दुबग्गा-1, पारा रोड- 1 ,अलीगंज 2, एल्डिको रायबरेली रोड 1 मानक नगर 1 ओमेक्स सिटी 1 नाका 2, अवध विहार 2, रिजर्व पुलिस लाइन 1, आशियाना 1 ,चौक 1 के रोगी है।
आज कुल 28 रोगियों डिस्चार्ज किये गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here