जायज़ा डेली लखनऊ (संवाददाता) शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड मे आज सरकार ने प्रशासक नियुक्त कर दिया है। शाम को प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज बी ऐल मीणा ने बतौर प्रशासक कार्यभर भी ग्रहण कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक़ आज सुबहा ही मुख्य मंत्री ने प्रशासक नियुक्त करने का अनुमोदन किया था।और शाम तक प्रशासक ने कार्यभर भी ग्रहण कर लिया। बताते चले की वसीम रिज़वी की फिर से चेयरमैन बनने की तमन्ना को परवान चढ़ाने के लिए वसीम के ख़ास कहे जाने वाले कर्बला इमदाद हुसैन खां के मुतवल्ली असद अली ने हाई कोर्ट मे एक रिट दाखिल करके ये दरख़ास्त की थी कि वह( असद अली) कर्बला इमदाद हुसैन खां जो एक लाख की आमदनी वाला वक़्फ़ होने की वजहा से वक़्फ़ बोर्ड का चुनाव लड़ने का हक़दार है परन्तु शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड मे चुनाव ना होने की वजहा से वह अपने अधिकार से वंचित हैं।उन्होने अपनी रिट मे सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड का हवाला देते हुए कहा था की अदालत उत्तर प्रदेश सरकार को शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड मे चुनाव कराने का आदेश दे जिस पर जस्टिस डी के उपाध्याय और जस्टिस मनीष कुमार की मुश्तर्का बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब माँगा था। कल बुधवार 17 मार्च को हाई कोर्ट मे सरकार को जवाब दाखिल करना है।आज उत्तर प्रदेश सरकार ने शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड मे प्रशासक नियुक्त कर दिया है। उधर सूत्र बताते हैं कि सरकार को ये खदशा था की कही सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ही की तरहां हाई कोर्ट खुद ही प्रशासक की नियुक्ति का आदेश करदे इस लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने खुद ही आदेश कर प्रशासक नियुक्त कर प्रशासक को कार्यभर भी ग्रहण करा दिया। जानकारों का कहना है कि अब वसीम रिज़वी की दोबारा चेयरमैन बनने की तमन्ना इब्ने ज़ियाद की मुल्के रै की तमन्ना साबित होगी। क्योंकि सरकार तेज़तर्रार प्रशासक नियुक्त कर दिया है। जिसने सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड का साफ सुथरा चुनाव कराया है। क्योंकि अगले साल उत्तर प्रदेश मे विधान सभा चुनाव है। वसीम रिज़वी की सीबीआई जाँच चल रही है। सरकार प्रमुख शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद को भी नाराज़ नहीं करना चाहेगी जानकारों का कहना है कि फिलहाल प्रशासक से ही शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड का काम चलाये जाने की उम्मीद है। उधर हाई कोर्ट मे एक और रिट हो रही है। जिसमे शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड मे फ़िलहाल चुनाव न कराये जाने का मुतालबा किया गया है।

यूपी में फिर लगेगा लॉकडाउन या नहीं ?जानिए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने क्या कहा


जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन के बीच यूपी भी अलर्ट हो गया। अधिकारियों को चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं। इस बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अपने बयान में कहा है कि कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई गई। फोकस और टारगेट टेस्टिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में अभी लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू पर विचार नहीं किया जा रहा है। होली में बाहर से आने वालों की टेस्टिंग होगी। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कल प्रधानमंत्री मोदी के साथ कोरोना पर वीसी है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण में पुन: तेजी से वृद्धि हो रही है। उत्तर प्रदेश में भी कुछ जिलों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिलों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पूरी तरह सक्रिय रहें। आपको बता दें कि महाराष्ट्र-केरल समेत दूसरे अन्य प्रदेशों में कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए यूपी सरकार ने एक बार फिर से पूरे प्रदेश में अलग से फोकस सैम्पलिंग अभियान शुरू किया है। यह अभियान 27 मार्च तक चलेगा। सरकार ने इसके लिए बकायदा डेटवाइज कैलेण्डर भी जारी कर दिया है जिसके तहत अलग-अलग तिथियों में अलग वर्ग के लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे। स्कूल-कॉलेज के शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारियों के अलावा अन्य सभी संवर्ग के कर्मी व अभिभावक अथवा माता-पिता की अनुमति से छात्र-छात्रओं के सैम्पल लिए जाएंगे। इसके बाद यात्रियों और पान-सिगरेट की गुमटी लगाने वालों की सैम्पलिंग होगी। मिठाई व नमकीन की दुकानों पर काम करने वालों से लेकर दूध,खोया व पनीर विक्रेताओं की सैम्पलिंग होगी। रोडवेज बस अड्डों के अलावा निजी बस अड्डों पर सैम्पलिंग अभियान चलाया जाएगा।

बंगाल में बोले नड्डा- ममता दीदी सरस्वती पूजा पर रोक, लेकिन मुहर्रम के लिए छूट क्यों?
जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली (संवाददाता)पश्चिम बंगाल के कोटुलपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने दुर्गा विसर्जन और सरस्वती पूजा नहीं होने दी, लेकिन मुहर्रम के समय कोरोना के दौरान कर्फ्यू हटा दिया। लेकिन जब अयोध्या में शिलान्यास का समय आया तो क्यों कर्फ्यू लगा दिया?पश्चिम बंगाल चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। एक तरफ भाजपा अपने स्टार प्रचारकों को उतारकर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है तो वहीं ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रही हैं। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ ने रैली की और ममता और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। वहीं बांकुरा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी रैली की। अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा विष्णुपुर में रोड शो निकाला। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। 

गुजरात दंगों में पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट के खिलाफ अर्जी, 13 अप्रैल को SC में होगी सुनवाई


जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली (संवाददाता)गुजरात दंगों के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी एसआईटी की ओर से क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ जाकिया जाफरी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जाकिया जाफरी दंगों में मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद अहसान जाफरी की पत्नी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तारीख तय की है। जस्टिस ए.एम. खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच ने 13 अप्रैल की तारीख तय करते हुए कहा कि इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। सीनियर अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जाकिया जाफरी का पक्ष रखते हुए कोर्ट से मामले की सुनवाई अप्रैल तक के लिए टालने की अपील की। गुजरात में 2002 में हुई हिंसा के दौरान गुलबर्ग सोसायटी में हुए दंगों में 69 लोग मारे गए थे। इन लोगों में कांग्रेस के पूर्व सांसद अहसान जाफरी भी शामिल थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने जांच के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी थी। इसके अलावा कई अन्य नेताओं और नौकरशाहों को भी एसआईटी ने क्लीन चिट दी थी। एसआईटी ने नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों पर सवालों को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं है। इसके बाद 5 अक्टूबर, 2017 को गुजरात हाई कोर्ट ने अपने एक फैसले में एसआईटी की क्लीन चिट को सही करार दिया था। अब उच्च न्यायालय के उस फैसले को ही चुनौती देते हुए जाकिया जाफरी ने उच्चतम न्यायालय में अर्जी दाखिल की है। जाकिया जाफरी ने अपनी अर्जी में कहा है कि गुजरात दंगों के पीछे एक बड़ी साजिश है। एसआईटी की क्लोजर रिपोर्ट को मंजूरी देने के मजिस्ट्रेट ऑर्डर को गुजरात उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here