जायज़ा डेली लखनऊ (संवाददाता) राजधानी में कोरोना वायरस ने गंभीर रूप ले लिया है। 24 घंटे के दौरान चार कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरस तेजी से नए इलाकों को अपनी आगोश में ले रहा है। अलीगंज में सबसे ज्यादा 22 लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं। वहीं पुराने लखनऊ चौक में 11 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इंदिरा नगर 20, गोमती नगर 12, हजरतगंज 12, अलीगंज 22, आलमबाग 13, तालकटोरा और, महानगर में 13-13 लोग संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मौत का डेथ ऑडिट कराने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 9777 लोगों के नमूने लिए। करीब दो माह से लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की मौत की रफ्तार काफी धीमी थी। इससे पहले 22 जनवरी को पांच मरीजों ने दम तोड़ा था। इसके बाद अधिकारियों ने संक्रमितों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए थे। अधिकारियों की सख्ती के बाद मरीजों की मौत का ग्राफ एकदम से घट गया था। एक या दो मरीज ही दम तोड़ रहे थे। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती चार मरीजों की सांसें थम गईं। कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। 220 लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं। वहीं मरीजों के ठीक होने का सिलसिला काफी धीमा है। कुल 22 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है। ठीक होने वालों का ग्राफ पर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है। अब तक 63998 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। इनमें 63083 मरीज ठीक हुए। मौजूदा समय में 915 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सीएमएस की महानगर में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर निगम ज़ोनल अधिकारी जोन-3 व एसीएम-5 के नेतृत्व में नगर निगम के स्टाफ ने स्कूल को सील कर दिया है। हालांकि स्कूल प्रशासन का कहना है कि जिस टीचर को कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है वो टीचर कई दिनों से बीमारी की वजह से छुट्टी पर था। आपको बता दें कि इससे पहले सीएमएस की अलीगंज शाखा में भी कोविड मरीज़ मिले थे।

कोरोना का कहर : मुंबई में बीते 24 घंटे में 5504 नए मामले, 14 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 35,952 नए मामले, 111 की मौत दिल्ली में कोरोना के 1515 नए मामले
  जायज़ा डेली न्यूज़ नई दिल्ली (संवाददाता) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,504 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 2,281 लोग डिस्चार्ज हुए और 14 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। वहीं सक्रिय मामले की बात करें तो इसकी संख्या 33,961 है जबकि अब तक कुल 11 हजार 620 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,952 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 20,444 लोग डिस्चार्ज हुए और 111 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है।  वहीं सक्रिय मामले की बात करें तो इसकी संख्या 2,62,685 है जबकि अब तक कुल   53,795 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,890 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5149 हो गई है। दिल्ली में तीन महीने बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,515 नए मामले सामने आए। वहीं पांच लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,523 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,78,478 हो गई है। इसके अलावा 10 रोगियों की मौत के चलते मृतकों की संख्या 12,471 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।देश में कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण की रफ्तार में और तेजी लाने की कोशिश की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार तक 5,46,65,820 कोरोना की खुराक दी जा चुकी है।

देश के 15 जिलों में हैं कोरोना वायरस के सबसे अधिक एक्टिव
जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता)भारतमेंगुरुवार को एक दिन में इस साल के सबसे अधिक कोरोना मामले दर्ज किए गए। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 53,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को रिपोर्ट किए गए नए मामलों में छह राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात का सबसे अधिक 80 प्रतिशत योगदान रहा है। मंत्रालय ने 15 जिलों को भी सूचीबद्ध किया है, जहां फिलहाल देशभर के सबसे अधिक कोरोना वायरस मामले मौजूद हैं। ये 15 जिले तीन राज्यों से संबंधित हैं, जिन्होंने पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक नए कोरोना मामले दर्ज किए हैं।देशभर में पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 53,476 नए मामलों में से, महाराष्ट्र से सबसे अधिक 31,855 या 60 प्रतिशत के करीब मामले सामने आए, इसके बाद पंजाब में 2,613 और केरल में 2,456 नए मामले सामने आए हैं। शीर्ष पांच जिले जहां कोरोना के सबसे अधिक एक्टिव केस मौजूद हैं, वो महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं, जिसका देश के कुल सक्रिय मामलों की संख्या में 62 प्रतिशत से अधिक का योगदान है। जिला स्तर पर एक्टिव मामलों की बात की जाए तो महाराष्ट्र के पुणे में 49,000 से अधिक, नागपुर में 34,000, मुम्बई- 29,000 से अधिक, ठाणे में 24,000 से ऊपर और औरंगाबाद में 16,000 से अधिक मामले मौजूद हैं। वहीं केरल की बात करें तो एर्नाकुलम में 2,800 से अधिक, पंजाब में SAS नगर में 2,700 से अधिक और जालंधर में 2,500 से अधिक सक्रिय मामले मौजूद हैं। इसके अलाव कन्नूर में 2,400 से अधिक और पंजाब के लुधियाना, पटियाला के साथ-साथ केरल के पठानमथिट्टा में भी 2,200 से अधिक सक्रिय मामले हैं।इसके बाद केरल के पलक्कड़ और कासरगोड में 2,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं और अमृतसर में भी 1,900 के आस-पास सक्रिय मामले मौजूद हैं।कोरोना वायरस के बढ़ते मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। इससे पहले बुधवार को देश में 53,364 नए केस सामने आए थे, जो बीते साल 23 अक्टूबर के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस तरह कोरोना वायरस का संक्रमण बीते 5 महीनों के टॉप पर पहुंच गया है। 23 अक्टूबर को देश में 54,350 नए केस मिले थे, उसके बाद से लगातार यह संख्या कम ही थी।हालांकि तब यह नए मामलों का शीर्ष था और उसके बाद लगातार नए केसों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन इस महीने लगातार इजाफा हो रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर दिन 30, फिर 40 और अब 50 हजार नए केसों का आंकड़ा पहुंच गया है। कोरोना की पहली लहर का चरम पिछले साल 17 सितंबर को देखा गया था, जब देश में 98 हजार केस सामने आए थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here