सचिवालय में 13 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप,नरही में 14 कोरोना संक्रमित मिले,सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न जुटे पुलिस को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश

जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा है की होली कोरोना के नियमों का पालन करना होगा शराब पार्टियों का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) सचिवालय में 13 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। सभी खाद्य रसद विभाग में तैनात हैं। कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक अनुभाग अधिकारी व एक संयुक्त सचिव भी शामिल हैं। सचिवालय के खाद्य रसद एवं बांट माप विभाग में 13 अनुभाग हैं। कर्मचारी संक्रमित होने के बाद सभी अनुभागों को बंद दिया गया है। सचिवालय में कोरोना केस बढ़ने से हड़कम्प। एनेक्सी के तृतीय तल पर खाद्य एवं रसद विभाग है। उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बरप रहा है। मार्च में लगातार बढ़ते नए संक्रमितों के बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सचिवालय के साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के कर्मचारी व अधिकारी संक्रमित हो गए हैं। लखनऊ में पार्क रोड पर माध्यमिक शिक्षा परिषद निदेशालय के भवन को सील कर दिया गया है। सभी को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। उधर लखनऊ के नरही में 14 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश नरही कंटेनमेंट जोन पहुंचे।

यहां पर कोविड संक्रमित मिलने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। डीएम ने यहां पर सभी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश देने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराने का भी निर्देश दिया है। राजधानी लखनऊ में तेजी पकड़ चुका कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार अब नियंत्रण से बाहर होने की स्थिति में है। गुरुवार को कोविड कमांड सेंटर के 15 कर्मियों के संक्रमित होने के बाद शुक्रवार को सचिवालय के 14 और माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय के 12 कर्मी व अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सभी को होम आइसोलेशन में भेजा गया है जबकि माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय के भवन को सील कर दिया गया है। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर ली गई है और उनके सैंपल लिए जा रहे हैं।उधर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक मंजू शर्मा, उप शिक्षा निदेशक विकास श्रीवास्तव, उप शिक्षा निदेशक दीप चंद, उप शिक्षा निदेशक विवेक नौटियाल, उप शिक्षा निदेशक पीसी यादव व सहायक शिक्षा निदेशक दिनेश राठौर शामिल हैं। इसके अलावा जिन कर्मियों को कोरोना हुआ है उनमें प्रभात, विपिन कुशवाहा, अजीत सिंह, महतो, हरी शंकर, सीताराम राजवंशी, श्रीराम रावत और रवि शामिल हैं। फिलहाल निदेशालय में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का भी कार्यालय है। निदेशालय में करीब सवा सौ कर्मी कार्य करते हैं और तमाम बाहरी लोग भी यहां प्रतिदिन आते हैं। यहां दूसरे लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। सचिवालय में 14 कर्मचारी खाद्य रसद विभाग में तैनात हैं। इसके बाद आज सभी अनुभागों को बंद किया गया है। आज भी सचिवालय में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने से खलबली मची है। सचिवालय के खाद्य विभाग में 14 कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से सभी अनुभाग बंद किए गए। यहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने वाले अधिक कर्मी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को संयुक्त सचिव खाद्य विभाग हरी राम भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सचिवालय में खाद्य विभाग के संयुक्त सचिव के अलावा जो कर्मी संक्रमित पाए गए हैं, उनमें छाया, रजनीश, खुर्शीद, राजीव कुमार सिंह, दशरथ, वीरेंद्र कुमार, लोकेंद्र, सूर्यनाथ उपाध्याय, अहिम, गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, सुनीता, राम प्रसाद व आशा शामिल हैं। यहां दूसरे अधिकारी व कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है। कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इन दिनों लगातार हो रही वृद्धि के कारण आज यहां पर सभी अनुभाग बंद रहेंगे।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण की वृद्धि को देखते हुए यूपी में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न जुटे इसके लिए पुलिस को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। इन अस्पतालों में पयार्प्त संख्या में चिकित्सा कर्मी, दवा, मेडिकल उपकरण तथा बैकअप सहित ऑक्सीजन का समुचित प्रबन्ध हर स्थिति में उपलब्ध रहे।बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आर के तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

 यूपी पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, चार चरणों में होगा मतदान, 
जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) यूपी पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान राज्‍य निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव चार चरणों में होंगे।15 अप्रैल, 19 अप्रैल 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा। दो मई को मतगणना होगी। राज्‍य निर्वाचन आयुकत ने कहा कि आज हमने अधिसूचना जारी कर दी है। चार चरणों मे पंचायत चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल, दूसरा चरण 19 अप्रेल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। सभी चरण की मतगणना 2 मई को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन 3 अप्रैल से 4 अप्रैल। दूसरे चरण का नामांकन 7-8 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल को होगा। चौथे चरण का नामांकन 17-18 अप्रैल को होगा। पहले चरण में 18, दूसरे और तीसरे में 20-20 और चौथे चरण में 17 जिलों में चुनाव होंगे। पहले चरण में गाजियाबाद, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही में मतदान होगा।दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में वोट पड़ेंगे। तीसरे चरण में शामली मेरठ मुरादाबाद पीलीभीत कासगंज फिरोजाबाद औरैया कानपुर देहात जालौन हमीरपुर फतेहपुर उन्नाव अमेठी बाराबंकी बलरामपुर सिद्धार्थनगर देवरिया चंदौली मिर्जापुर और बलियाचौथे चरण में बुलंदशहर हापुड़ संभल शाहजहांपुर अलीगढ़ मथुरा फर्रुखाबाद बांदा कौशांबी सीतापुर अंबेडकरनगर बहराइच बस्ती कुशीनगर गाजीपुर सोनभद्र और मऊ यूपी पंचायत चुनाव में जारी आरक्षण लिस्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इसमे दाखल देने से इंकार कर दिया है। बता दें कि आज ही फाइनल आरक्षण सूची भी जारी होनी है हालांकि कुछ जिलों में गुरुवार देर रात को ही लिस्ट जारी कर दी गई है। पंचायत चुनाव में आरक्षण और आरक्षित एवं अनारक्षित सीटों के आवंटन की अंतिम सूची का प्रकाशन शुरू हो गया है। गुरुवार को तमाम छोटे जिलों में जहां आपत्तियां कम थी वहां आरक्षित-अनारक्षित सीटों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया जबकि ज्यादातर बड़े जिलों में सूची को अंतिम रूप दिए जाने का कार्य देर शाम तक जारी था। शुक्रवार को इन सभी बचे हुए जिलों की ओर से भी वहां की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएंगी और कल ही सभी 75 जिलों का पूरा ब्यौरा जिलाधिकारियों की ओर से पंचायती राज विभाग को ऑनलाइन भेज भी दिया जाएगा।

2 सप्ताह मे मुख़्तार अंसारी को पंजाब से यूपी की जेल में शिफ़्ट करे: सुप्रीम कोर्ट

जायज़ा डेली न्यूज़ नई दिल्ली (संवाददाता)सुप्रीम कोर्ट ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख़्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ़्ट करने की इजाज़त दे दी है।यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया है कि मुख़्तार अंसारी को 2 सप्ताह के अंदर यूपी पुलिस को सौंपा जाएगा। लाइव लॉ वेबसाइट के मुताबिक, कोर्ट उन्हें यूपी के बांदा जेल में शिफ़्ट करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि बांदा जेल अधीक्षक उनकी मेडिकल सुविधाएं की व्यवस्था करेंगे। मुख़्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी भेजने के मामले में पंजाब सरकार और यूपी सरकार के बीच विवाद चल रहा था। मुख़्तार अंसारी पर यूपी के मऊ, ग़ाज़ीपुर, वाराणसी में दर्जनों केस दर्ज हैं लेकिन वो पिछले दो साल से एक मुक़दमे के कारण पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं। यूपी सरकार राज्य में दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए मुख़्तार अंसारी को कोर्ट में पेश करना चाहती थी जबकि पंजाब पुलिस का कहना था कि वो उन्हें इसलिए नहीं भेज सकती क्योंकि उनका स्वास्थ्य इस लायक़ नहीं है। इसे लेकर यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्ज़ी दाख़िल की थी।पंजाब सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर किया गया था जिसमें बताया गया था कि मुख़्तार अंसारी को हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ समेत कई बीमारियां हैं जिनकी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और उन्हें अभी यूपी नहीं भेजा जा सकता है।मुख़्तार अंसारी पर अवधेश राय के हत्या की साज़िश रचने के आरोप हैं जबकि कृष्णानंद राय हत्याकांड में उन्हें साक्ष्यों के अभाव में विशेष सीबीआई अदालत से बरी किया जा चुका है। जनवरी 2019 में मोहाली के एक बड़े बिल्डर को फ़ोन करके ख़ुद को मुख़्तार अंसारी बताते हुए 10 करोड़ रुपये मांगे गए थे।मोहाली में इसी संदर्भ में एफ़आईआर दर्ज हुई और 24 जनवरी 2019 को पंजाब पुलिस ने मुख़्तार अंसारी को यूपी से ले जाकर मोहाली कोर्ट में पेश किया था जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रोपड़ जेल भेज दिया गया। तब से यह हिरासत लगातार बढ़ती जा रही थी।

असीम अरुण और सतीष गणेश

सतीश गणेश बनारस और असीम अरुण बने कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर

जायज़ा डैली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता)उत्तर प्रदेश शासन ने ए सतीश गणेश को बनारस और असीम अरुण को कानपुर का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया है। इसके साथ ही कई जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। अमित पाठक गाजियाबाद के नए डीआईजी/एसएसपी होंगे। कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद देर रात तक नए पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की तैनाती को लेकर मंथन चलता रहा। सूत्रों के अनुसार कानपुर में एक एडीजी रैंक का पुलिस कमिश्नर, दो आईजी या डीआईजी रैंक के अफसर, और 8 एसपी रैंक के अफसर की तैनाती किए जाने की चर्चा थी। वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में एडीजी के अलावा डीआईजी स्तर के दो अपर पुलिस आयुक्त और 6-7 पुलिस उपायुक्त (एसपी रैंक) के तैनात करने को लेकर मंथन चल रहा था। प्रदेश में आईजी और डीआईजी रैंक के अफसरों की संख्या पहले से ही काफी कम है। दोनों रेंज में कम से कम दो-दो आईजी व डीआईजी तैनात होने हैं। अधिकारियों की किल्लत को देखते हुए दोनों पुलिस कमिश्नरेट में डीआईजी की ही तैनाती की जा सकती है। प्रदेश में मौजूदा समय में आईजी की संख्या 31 और डीआईजी की संख्या 36 है। इससे पहले 1996 बैच के आईपीएस ए सतीश गणेश आगरा में एडीजी जोन के पद पर तैनात थे। मध्य प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले ए सतीश गणेश का जन्म 1969 में हुआ था। वहीं, 1994 बैच के आईपीएस असीम अरुण इस समय डायल 112 की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले असीम अरुण का जन्म 1970 में हुआ था। वहीं, कई अन्य आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ है। अखिलेश कुमार मीणा व अनिल सिंह वाराणसी, पुष्पांजलि नोएडा में, मनोज कुमार और आकाश कुलहरि कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त, पीयूष मोर्डिया लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त बने हैं। नवीन अरोड़ा आगरा रेंज, रमित शर्मा बरेली रेंज, एस के भगत वाराणसी रेंज के आईजी बने हैं। जे रविन्द्र गौड़ मिर्ज़ापुर, दीपक कुमार अलीगढ़, जोगेन्द्र कुमार झांसी, प्रीतिंदर सिंह गोरखपुर रेंज और शलभ माथुर, मुरादाबाद रेंज के डीआईजी बने हैं।अमित पाठक ग़ाज़ियाबाद एसएसपी/डीआईजी, किरीट कुमार राठौर एसपी पीलीभीत, बबलू कुमार एटीएस, मुनिराज जी आगरा, कला निधि नैथानी अलीगढ़, रोहन पी कनय झांसी, दिनेश कुमार पी गोरखपुर, सचिन्द्र पटेल कुशीनगर, संतोष सिंह गोंडा, शैलेश पांडे अयोध्या, बृजेश कुमार सिंह इटावा, आकाश तोमर प्रतापगढ़, सुजाता बहराइच की कप्तान बनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here