लखनऊ KGMU के VC समेत 40 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित, सभी ने ली थी वैक्सीन की दोनों डोज राजधानी मे 1333 कोरोना मरीज़ 6 की मौत

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घण्टे में 6023 कोरोना पॉज़िटिव मिले, 40 की मौत, अब तक 8964 ने दम तोड़ दिया लखनऊ में हालात बेक़ाबू होते जा रहे हैं ।1333 कोरोना पॉज़िटिव मिले, 6 की मौत हूई है उत्तर प्रदेश मे अब तक 1254 की मौते हो चुकी हैं। प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी कोरोना की रफ़्तार तेज़लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के कुलपति डॉ. विपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु समेत संस्थान के 40 अन्य डॉक्टरों के भी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं जबकि यूरोलॉजी विभाग में नौ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में भी तीन डॉक्टर संक्रमित मिले हैं। इसके अतिरिक्त अन्य चिकित्सक स्टाफ के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। खास बात है कि यह सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। केजीएमयू में संक्रमित ज्यादातर डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 25 मार्च को ले ली थी। इससे पहले सोमवार को लखनऊ विवि के एक और शिक्षक बीके शुक्ल समेत पुलिस लाइन के चीफ फार्मासिस्ट आरके चौधरी का कोरोना से निधन हो गया। विभिन्न अस्पतालों के डाक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का एक बार फिर से संक्रमित होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। दो दिनों में बलरामपुर के सीएमएस व एमएस समेत दो अन्य डाक्टर, तीन नर्सें, तीन टेक्निकल कर्मी समेत कुल दस कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, ओपीडी के 17 मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बलरामपुर के निदेशक डा. राजीव लोचन ने कहा कि बिना मास्क के आने वाले लोगों को मास्क पहनकर आने के लिए माइक से अनाउंस किया जा रहा है। ऐसा न करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। उधर, विशेष सचिव नियुक्ति संजय सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। नियुक्ति अनुभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रहने की सूचना दी गई है। आईएएस संजय सिंह के सम्पर्क में आए अनुभाग 3 और 5 के अनुभाग अधिकारी और कर्मचारियों को एहतियातन क्वारंटीन किया गया है।

यूपी में आज मिले 6 हजार कोरोना केस, 
जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ(संवाददाता) यूपी में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को 6023 नए केस मिले। मंगलवार को 5928 नए केस मिले थे। मृतको की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। बुधवार को प्रदेश में 40 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। अपर मुख्य सचिव ‘चिकित्सा एवं स्वास्थ्य‘ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,86,948 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 3,59,42,111 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 31,987 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 18,679 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 668 मरीज अपना इलाज करा रहे है तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज भी करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे दौरान 1484 लोगों को कोरोना के संक्रमण से ठीक होने के कारण डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार से अब तक कुल 6,04,979 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रित करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समिति, मोहल्ला निगरानी समिति को पुनः सक्रिय किया गया है। इन समितियों के माध्यम से अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की पहचान कर, उनसे संक्रमण की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। प्रसाद ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर 18001805145 पर सम्पर्क करे। संक्रमण पर नियंत्रण के लिये संक्रमित लोगों का चिन्हांकन करके अलग करना जरूरी है। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 65,00,506 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 11,67,323 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। इस प्रकार कुल 76,67,829 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। प्रदेश के प्रमुख जिलों में कोरोना की स्थिति जिले नए केस की संख्यालखनऊ 1333 प्रयागराज 811 वाराणसी 593 कानपुर नगर ३००,झांसी १८८ गोरखपुर 159,मेरठ126,गौतमबुद्धनगर125,जौनपुर109,चन्दौली108

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षाएं अब 8 मई से, देखें नई डेटशीट
जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) UP Board Date Sheet 2021 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा अब 8 से 28 मई के बीच होगी। पंचायत चुनाव के कारण शासन ने परीक्षा कार्यक्रम संशोधित कर दिया है। पूर्व में 10 फरवरी को घोषित कार्यक्रम में 24 अप्रैल से परीक्षा प्रस्तावित थी। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब एक साथ 8 मई शनिवार से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 25 मई को समाप्त होगी। इसी प्रकार 12वीं की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 28 मई को समाप्त होगी।सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार प्रदेश में नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षाओं के आयोजन कराए जाने के लिए तैयारियां पूर्ण किए जाने के संबंध में सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को शासन ने आवश्यक निर्देश दिए हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP Board High School Date Sheet 2021 )
8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
10 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत गायन
11 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गृह विज्ञान
12 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – चित्रकला, रंजनकला
12 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – कंप्यूटर
13 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – संस्कृत
13 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत वादन
17 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – अंग्रेजी
18 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – वाणिज्य
19 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – सामाजिक ज्ञान
20 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – कृषि
20 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर
22 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – विज्ञान
25 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गणित

यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP Board Inter 12th Date Sheet 2021 )
8 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – हिंदी, सामान्य हिन्दी
11 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – बहीखाता तथा लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए), भूगोल
12 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए), गृह विज्ञान
13 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल (वाणिज्य वर्ग के लिए)
17 मई – ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र
18 मई – ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – अंग्रेजी
20 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गणित , प्रारंभिक सांख्यकी
20 मई – ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – रसायन विज्ञान, इतिहास
22 मई – (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र
22 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) -जीव विज्ञान और गणित
24 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – समाजशास्त्र
25 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए),
25 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान
27 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – – संस्कृत
28 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – नागरिक शास्त्र

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here