30 अप्रैल तक चौक सर्राफा मार्केट पूर्ण रुप से बंद रहेगा
जायज़ा डेली लखनऊ (एजाज़ रिज़वी ) लखनऊ चौक सर्राफा एसोसिएशन तथा इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की संयुक्त ज़ूम बैठक में सभी के विचार जानने के पश्चात यह निर्णय लिया गया की 30 अप्रैल तक चौक सर्राफा मार्केट अभी पूर्ण रुप से बंद रहेगा तत्पश्चात एक मीटिंग करने के बाद ही हम लोग आगे के निर्णय पर पहुंचेंगे तब तक के पूर्ण रूप से समस्त मार्केट बंद रहेगा अगर किसी का कोई कागज से संबंधित कार्य है या किसी प्रकार का कोई कार्य फंसा हुआ है तो वह ग्रुप में सूचना देकर अपना काम निपटा सकता है लेकिन हमें इस बात पर कतई ध्यान नहीं देना है कि कोई क्या कर रहा है कोई घर से काम कर रहा है या दुकान खोल कर काम कर रहा है हमें इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं देना है या स्वैच्छिक बंदी है हमें अपनी सुरक्षा से पूर्ण रूप से इस बात का ध्यान रखना है आप सभी को साथ और सहयोग देने के लिए सर्राफा एसोसिएशन आप का पूर्ण रूप से धन्यवाद करता है ये सूचना हमारे संवाददाता को कैलाश चंद जैन अध्यक्ष तथा विनोद माहेश्वरी महामंत्री ने दी है।

यूपी मे आज 35 हजार से अधिक मामले,208 मरीजों की मौत लखनऊ में 5187 नए मरीज,25,633 मरीज ठीक हुए,

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ(संवाददाता) प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में शनिवार के मुकाबले गिरावट देखी गई। शनिवार को जहां 38055 नए संक्रमित मरीज मिले थे वहीं रविवार को 35,614 मरीजे मिले। रविवार को 208 संक्रमितों की मृत्यु हो गई। संक्रमित मरीजों की मौत के मामले में कानपुर नगर की हालत खराब है यहां 19 मरीजों की मौत हो गई। लखनऊ में रविवार को 14 मरीजों की मौत हुई। पूरे प्रदेश में एक दिन में 25,633 मरीज ठीक हुए। पिछले 24 घण्टों में कुल 2,29,578 सैम्पल की जांच की गई। लखनऊ में मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। रविवार को 5187 मरीज संक्रमित पाए गए जबकि शनिवार को 5461 मरीज संक्रमित पाए गए थे। वाराणसी में भी 15 मरीजों की मौत बीते 24 घण्टों में हुई। प्रयागराज और गाजियाबाद में 10, गौतमबुद्ध नगर में 11 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 3,97,70,573 सैम्पल की जांच हुई। प्रदेश में 2,97,616 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,42,311 व्यक्ति होम आइसोलेशन में, 6,447 मरीज निजी चिकित्सालयों में और शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं।शनिवार को संक्रमण की दर 16.81 फीसदी थी, जो रविवार को 15.51 फीसदी पाई गई। रविवार को 35,614 नए मरीज मिले हैं, जबकि 25,633 डिस्चार्ज हुए हैं। 208 मरीजों की मौत हुई है और 2,97,616 एक्टिव केस हैं। पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मरीज लखनऊ में मिल रहे हैं। रविवार को यहां 5187 नए मरीज मिले। प्रयागराज में 1395, कानपुर नगर में 2153, वाराणसी में 2057, मेरठ में 1625, गौतमबुद्ध नगर में 1310, गोरखपुर में 996 ,गाजियाबाद में 714, बरेली में 284 ,झांसी में 1021, मुरादाबाद में 607 ,आगरा में 430 ,मुजफ्फरनगर में 660, सहारनपुर में 558, बलिया में 350, अलीगढ़ में 379 ,लखीमपुर में 805, जौनपुर में 569, गाजीपुर में 620, रायबरेली में 404, शाहजहांपुर में 566, चंदौली में 408, आजमगढ़ में 439, सुल्तानपुर में 568, सोनभद्र में 475, गोंडा में 328 ,बिजनौर में 537 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 400 से कम मरीज पाए गए हैं। सबसे कम 48 मरीज कासगंज में पाए गए हैं, जबकि हाथरस में 53 मरीज मिले हैं। 

सरकारी अस्पताल में नहीं मिल रहा बेड तो निजी में कराएं इलाज, सरकार देगी खर्च:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ(संवाददाता) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोई भी निजी या सरकारी अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकता। अगर सरकारी अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा तो निजी अस्पताल में इलाज कराएं। नियमानुसार सरकार इनके उपचार का खर्च वहन करेगी, लेकिन मरीज को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आए लोगों को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए। ये बातें उन्होंने रविवार को टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि विगत 24 घंटों में प्रदेश में 35,614 नए कोविड संक्रमित केस आए हैं, जबकि 25,633 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक 7.77 लाख से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। यह सुखद स्थिति ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ के सूत्र को प्रभावी ढंग से अमल में लाने का परिणाम है। 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के निःशुल्क टीकाकरण का निर्णय लेने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश है। एक मई से प्रारंभ हो रहे इस वृहद टीकाकरण अभियान के संबंध में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।50-50 लाख डोज का ऑर्डर दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में व्यापक कार्ययोजना तैयार कर ली जाए। वैक्सीन वेस्टेज न हो, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।कोई भी निजी अथवा सरकारी अस्पताल किसी भी कोविड मरीज के उपचार से इनकार नहीं कर सकता। नियमानुसार सरकार  इनके उपचार का खर्च वहन करेगी, लेकिन मरीज को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आए लोगों को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए।दूसरी ओर अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हें कि कोई भी अस्पताल मरीज को वापस नहीं करेगा। अगर सरकारी अस्पताल में बेड नहीं हैं तो प्राइवेट अस्पताल में मरीज को भेजा जाएगा और इसका पूरा खर्च यूपी सरकार उठाएगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी में इस समय सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है।

बांदा जेल में मुख्तार अंसारी समेत कई बंदी संक्रमित
जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ(संवाददाता) यूपी के बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी कोरोना संक्रमित हो गया है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल जाकर सैंपल लिया था। रविवार को आई रिपोर्ट में 291 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें मुख्तार अंसारी सहित जेल के कई बंदी पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल मुख्तार अंसारी की हालत स्थिर है।बांदा में कुल संक्रमितों की संख्या 6760 पहुंच गई है। सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1538 है। जिले में अब तक कुल 76 मौतें हुईं हैं।

मुंबई में घटे कोरोना के मामले,
जायज़ा डेली मुंबई (संवाददाता) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के मामले में लगातार कमी आ रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में यहां 5542 नए मामले सामने आए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है। वहीं बीते शनिवार की बात करें तो शहर में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,888 नए मामले मिले थे और 71 लोगों की मौत हो गई थी।  शुक्रवार को 7,221 लोग संक्रमित और 72 की मौत, गुरुवार को 7,410 और 75 लोगों की मौत दर्ज की गई थी।  यानि मृतकों की संख्या में भी कमी आई है। इस बीच आज महाराष्ट्र के विरार स्थित कोविड डेडिकेटेड विजय बल्लभ अस्पताल(Vijay ballabh hospital) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया जहां 15 अप्रैल को ICU में आग लगने से 15 कोरोना रोगियों की जान चली गई थी। 

कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पीपीई किट पहनकर जाते पुजारी।

कोलकाता में आरटी-पीसीआर टेस्ट में हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित
जायज़ा डेली न्यूज़ कोलकत्ता (संवाददाता) चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल व खासकर कोलकाता में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। दरअसल राज्य कोरोना प्रोटोकाॅल के गंभीर उल्लंघन का खामियाजा भोग रहा है। कोलकाता में किए जा रहे आरटी-पीसीआर टेस्ट में हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। वहीं पूरे राज्य के आंकड़े देखें तो हर चौथा व्यक्ति परीक्षण के दौरान पाॅजिटिव मिल रहा है।कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण दर 45 से 55 फीसदी पहुंच गई है वहीं दूसरे शहरों में यह 24 फीसदी के आसपास है। एक माह पहले यह दर मात्र पांच फीसद थी। एक अप्रैल को राज्य के 25,766 लोगों की जांच की गई थी। इसमें 1274 संक्रमित मिले थे। तब संक्रमण दर करीब पांच फीसदी थी, लेकिन 24 अप्रैल को 55,060 लोगों की जांच में 14,281 पॉजिटिव मिले। यानी संक्रमण दर  25 फीसदी से ज्यादा हो गई है। पश्चिम बंगाल में अभी विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। चुनाव आयोग ने आठ चरणों में चुनाव का निर्णय लिया है। सोमवार को सातवें चरण का मतदान होगा। इसमें 36 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। मतगणना दो मई को होगी। एक माह से ज्यादा चले चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों व रोड शो में जमकर भीड़ उमड़ी थी।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here