नेपाल बार्डर और टोल प्लाजा पर चस्पा हो रही हैं तस्वीरे

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ ,संवाददाता |भगोड़े अपराधी विकास दुबे की तलाश तेज़ हो गई है , उसपर इनाम की राशी भी बढ़ा कर ढाई लाख कर दी गई है | कई ज़िलों की पुलिस और  एसटीएफ विकास को ढूंढ रही है कई जगह छापे मरी की गई है इस बीच शहीद सीओ  का पत्र सामने आया है जिसमे उन्हों तत्कालीन एस एस पी को लिख कर पुलिस और विकास के रिश्तो का ज़िक्र किया, है मगर कप्तान ने उस बात का कोई संज्ञान नहीं लिया था 14 मार्च 2020 को कानपुर एसएसपी को लिखे पत्र में शहीद देवेंद्र मिश्रा ने विकास दुबे के खिलाफ कार्रवाई के लिए चौबेपुर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि थानाध्यक्ष विनय तिवारी द्वारा कुख्यात अपराधी के लिए सहानुभूति उनकी कर्तव्यनिष्ठा पर सवाल खड़े कर रहा है. जानकारी मिली है कि इससे पहले भी विनय तिवारी का विकास दुबे का आना जाना रहा है. अगर थानाध्यक्ष ने अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन नहीं किया तो गंभीर घटना घट सकती है. इस बीच विकास दुबे प्रकरण में पुलिस कप्तान ने एस ओ के बाद दरोगा और सिपाही पर कार्रवाई की है 
थाना चौबेपुर में हुई घटना में प्राथमिक जांच में डयूटी में लापरवाही किये जाने के कारण थाना चौबेपुर पर नियुक्त उ0नि0 कुँवर पाल, उ0नि0 कृष्ण कुमार शर्मा व आरक्षी राजीव को एसएसपी दिनेश कुमार पी ने निलंबित किया। एसएसपी के मुताबिक निलंबित किए गए दरोगा और सिपाही के संदिग्ध आचरण के चलते इन पर कार्रवाई की गई है। दबिश की जानकारी अपराधी तक कैसे पहुंची इसकी जांच एसपी ग्रामीण को सौंपी गई है। दोष अगर साबित हो गया तो इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ कानपुर नेशनल हाइवे पर नवाबगंज टोल प्लाजा पर पुलिस ने विकास दुबे के पोस्टर लगवाए हैं ।मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें उसने कई राजनेताओं के नाम लिए हैं। उनसे अपने संबंधों की बात स्वीकार की है। बीजेपी के दो विधायक बिल्हौर से भगवती प्रसाद सागर और बिठूर से अभिजीत सिंह सांगा का नाम इस कुख्यात अपराधी ने लिया है।एसटीएफ ने विकास दुबे के रिस्तेदारो और करीबियों के घर पर छापेमारी की है | एसटीएफ ने विकास के चाचा के घर पर छापा मारा और यहाँ एसटीएफ ने गैंगेस्टर विकास दुबे की विवाहित चचेरी बहन को गिरफ्तार किया है | विकास दुबे के चाचा और चचेरे भाई फरार हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here