इसराइल-फ़लस्तीनी संघर्षविराम लागू; हमास ने कहा – नेतन्याहू हारे, इसराइल बोला – हमें फ़ायदा हुआ

जायज़ा डेली न्यूज़ नई दिल्ली (संवाददाता)इसराइल और फ़लस्तीनी चरमपंथी हमास के बीच संघर्षविराम हो गया है।दोनों पक्षों ने 11 दिन की लड़ाई के बाद आपसी सहमति से ये फ़ैसला किया. इस दौरान 240 से ज़्यादा लोग मारे गए जिनमें ज़्यादातर मौतें ग़ज़ा में हुईं।इसराइली कैबिनेट ने इससे कुछ घंटे पहले आपसी सहमति और बिना शर्त के युद्धविराम के फ़ैसले पर मुहर लगा दी।हमास के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की कि ये सुलह आपसी रज़ामंदी से और एक साथ हुई जोशुक्रवार तड़के स्थानीय समय के अनुसार रात दो बजे से लागू हो गया।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बाद में कहा कि इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने उनसे युद्धविराम के पालन के समय की पुष्टि कर दी थी।उन्होंने कहा कि युद्धविराम दोनों पक्षों के बीच प्रगति का “असल अवसर” लेकर आया है। हालाँकि, संघर्षविराम की घोषणा के कुछ ही मिनटों के भीतर, इसराइली सेना ने कहा कि दक्षिणी इसराइल में चेतावनी के लिए सायरन बजे. ऐसा तभी होता है जब ग़ज़ा से रॉकेट हमले होते हैं। ग़ज़ा में लड़ाई 10 मई को शुरू हुई थी. इससे पहले इसराइल और फ़लस्तीनी चरमपंथियों के बीच पूर्वी यरुशलम को लेकर कई हफ़्ते से तनाव था। 7 मई को अल-अक़्सा मस्जिद के पास यहूदियों और अरबों में झड़प हुई जिसे दोनों ही इसे पवित्र स्थल मानते हैं. इसके दो दिन बाद इसराइल और हमास ने एक-दूसरे पर हमले शुरू कर दिए।ग़ज़ा में अब तक कम-से-कम 232 लोगों की जान जा चुकी है. गज़ा पर नियंत्रण करने वाले हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मारे गए लोगों में लगभग 100 औरतें और बच्चे हैं।इसराइल की राजनीतिक सुरक्षा कैबिनेट ने कहा कि उसने संघर्षविराम के “प्रस्ताव को एकमत से स्वीकार” कर लिया है। उसने कहा, “राजनीतिक समूह ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ज़मीनी हक़ीक़त से तय होगा कि अभियान को जारी रखना है या नहीं।इसराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने ट्विटर पर कहा कि ग़ज़ा अभियान से “अभूतपूर्व सैन्य लाभ” हुआ है। हमास के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा कि इसराइर की युद्धविराम की घोषणा फ़लस्तीनी लोगों की एक “जीत” है, और इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की हार।हमास नेता अली बराकेह ने कहा कि हमास तब तक चौकस रहेंगे जब तक कि मध्यस्थ इस संघर्षविराम के ब्यौरे को अंतिम रूप नहीं दे देते। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने संघर्षविराम के बाद व्हाइट हाउस में कहा कि उन्होंने इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फ़ोन कर उनकी सराहना की।बाइडन ने कहा, “अमेरिका ग़ज़ा से हमास और दूसरे चरमपंथी गुटों की ओर से होनेवाले रॉकेट हमलों से रक्षा के लिए इसराइल के अधिकार का समर्थन करता है जिससे इसराइल में निर्दोष लोगों की जान गई है।बाइडन ने संघर्ष में लोगों पर हुए असर का ज़िक्र करने से पहले युद्धविराम करवाने में मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “मैं उन सभी इसराली और फ़लस्तीनी परिवारों के साथ संवेदना जताता हूँ जिन्होंने अपने आत्मीय जनों को खोया है, साथ ही मैं आशा करता हूँ कि घायल हुए लोग शीघ्र स्वस्थ हों।अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ग़ज़ा में मानवीय मदद पहुँचाने के लिए “संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है”।उन्होंने साथ ही जोड़ा कि ये काम “फ़लस्तीनी प्रशासन के साथ मिलकर किया जाएगा, हमास के साथ नहीं”।दोनों पक्षों के बीच पिछले की दिनों से लड़ाई बंद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा था।बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से कहा कि “उन्हें अपेक्षा है कि आज ग़ज़ा में जारी लड़ाई में “ठोस कमी” आएगी जिससे युद्धविराम का रास्ता निकल सके”।मिस्र, क़तर और संयुक्त राष्ट्र ने भी इसराइल और हमास के बीच मध्यस्थता करने में अहम भूमिका निभाई।
पंजाब में वायु सेना का मिग-21 फ़ाइटर जेट गिरा, पायलट की मौत

जायज़ा डेली न्यूज़ नई दिल्ली (संवाददाता) भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान गुरुवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें पायलट की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने वायु सेना अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ये दुर्घटना मोगा के पास हुई।विमान पश्चिमी कमान में नियमित प्रशिक्षण पर था जब ये दुर्घटना हुई जिसे स्क्वार्डन लीडर अभिनव चौधरी उड़ा रहे थे।
महाराष्ट्र:पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर
जायज़ा डेली न्यूज़ नई दिल्ली (संवाददाता) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 13 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। महाराष्ट्र में नक्सल विरोधी अभियान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 13 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ हुई।