यूपी में 1908 नए मरीज,140 की मौत,लखनऊ में 109 नए मरीज
जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ(संवाददाता)प्रदेश में संक्रमण की दर में लगातार गिरावट हो रही है। रविवार को 1908 नए मरीज मिले हैं जबकि 6713 डिस्चार्ज हुए हैं। बीते 24 घंटे में 140 मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण कम होता नजर आ रहा है। शहर से लेकर गांव तक चले अभियान के बाद पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला भी थमता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल के 03 लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के सापेक्ष एक माह में 87 फीसदी की गिरावट हो गई है। वर्तमान में 41,214 कोरोना केस एक्टिव हैं। रिकवरी दर 96.4 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटो में 1,908 मरीज पाए गए हैं। जबकि  24 अप्रैल को सर्वाधिक 38,055 मरीज मिले थे। बीते 24 घंटों में 03 लाख 40 हजार 96 लोगों की जांच की गई है। इसमें 1.42 लाख सैम्पल आरटीपीसीआर माध्यम से जांचे गए। अब तक यहां 04 करोड़ 90 लाख 96 हजार 625 सैम्पल की टेस्टिंग हुई है। सिर्फ 2 जिलों में 100 से अधिक मरीजप्रदेश में रविवार को सिर्फ 2 जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले हैं। इसमें लखनऊ में 109 तो मेरठ में 112 मरीज मिले हैं। इसी तरह वाराणसी में 64, कानपुर नगर में 21, गौतम बुद्ध नगर में 98, गोरखपुर में 86, गाजियाबाद में 91, बरेली में तिरालिस, मुरादाबाद में 31, झांसी में 35, सहारनपुर में 80, मुजफ्फरनगर में 80, आगरा में 15, लखीमपुर खीरी 75, बुलंदशहर में 54, अयोध्या में 48, बाराबंकी में 12, रायबरेली में 47, सुल्तानपुर में 13, गोंडा में नौ, बस्ती में 12, बहराइच में 11, अंबेडकरनगर में 15 मरीज मिले हैं। प्रदेश में रविवार को 140 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की कुल संख्या 20346 हो गई है। प्रदेश में 32 जिलों में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इसी तरह गोरखपुर में 15, प्रयागराज में 12, कुशीनगर में 12, लखनऊ में 5, वाराणसी में चार, कानपुर नगर में एक, मेरठ में 9, गौतम बु़द्धनगर में छह, बरेली में तीन, मुरादाबाद में चार, झांसी में आठ, सहारनपुर में चार, प्रतापगढ़ में चार, बस्ती में तीन लोगों की मौत हुई है।

लखनऊ,वाराणसी और नोएडा समेत 20 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील क्यों नहीं ?
जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ(संवाददाता) योगी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर, खीरी सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया में एक दिन पहले 600 से अधिक केस मिले हैं। इनमें से कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर दो हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। इसके चलते इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू को बरकरार रखा गया है। योगी सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से यूपी के 20 जिलों को छोड़कर सभी जनपदों में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। मेरठ में 3091, लखनऊ में 3143, सहारनपुर में 2531, वाराणसी में 2386, गाजियाबाद में 1779, गोरखपुर में 1929, मुजफ्फरनगर में 1737, बरेली में 1654, नोएडा में 1472, बुलंदशहर में 1280, झांसी में 1072, प्रयागराज में 933, लखीमपुर खीरी में 780, सोनभद्र में 741, जौनपुर में 784, बागपत में 754, मुरादाबाद में 731, गाजीपुर में 644, बिजनौर में 653 और देवरिया में 685 एक्टिव केस हैं।
इन जिलों में इकाई अंकों में है नए कोरोना केस
हाथरस, कासगंज, श्रावस्ती, कौशाम्बी, अम्बेडकर नगर, हमीरपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, चित्रकूट, भदोही, संतकबीर नगर, कन्नौज, मैनपुरी, औरैय्या, पीलीभीत, बांदा, जालौन, चन्दौली तथा मिर्जापुर।
इन जिलों में दहाई अंकों में है नए केस-
महोबा, बलरामपुर, मऊ, फिरोजाबाद, बागपत, सिद्धार्थनगर, संभल, अमेठी, एटा, फर्रुखाबाद, बहराइच, बस्ती, रामपुर, गोण्डा, महाराजगंज, सीतापुर, हापुड़, शामली, ललितपुर, हरदोई, इटावा, बिजनौर, सुलतानपुर, उन्नाव, बदायूं, कुशीनगर, प्रतापगढ़, अमरोहा, अयोध्या, सोनभद्र, रायबरेली, आजमगढ़, बाराबंकी, दुवरिया, मथुरा, शाहजहांपुर, अलीगढ़, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, आगरा, झांसी, मुरादाबाद, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, मेरठ, प्रगायराज, कानपुर नगर तथा वाराणसी।

वियतनाम में मिला हवा में तेजी से फैलने वाला नया वेरिएंट, सबसे ज्यादा है घातक
जायज़ा डेली न्यूज़ नई दिल्ली (संवाददाता) कोरोना वायरस से राहत मिलना शुरू हुआ ही था कि एक और आफत ने दस्तक दे ही है। वियतनाम में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का एक और खतरनाक वेरिएंट मिला है। वियतनाम में कोरोना के भारत और ब्रिटेन में पाए गए स्ट्रेन के संयुक्त रूप का पता चला है। चिंता की बात यह है कि यह अन्य वेरिएंट से भी अधिक संक्रामक और घातक है। वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्री गुयेन थान लोंग ने यह जानकारी दी है।इस वेरिएंट को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि ब्रिटेन और भारत में पाए गये कोरोना के स्ट्रेन की तुलना में यह अधिक तेजी से फैलने वाला हो सकता है। लोंग के अनुसार वियतनाम में पाया स्ट्रेन भारत के स्ट्रेन के और म्यूटेशन के साथ ब्रिटेन में पाए गए स्ट्रेन का संस्करण है जो ब्रिटेन में पाए गए स्ट्रेन के समान है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय वैश्विक जीनोम मानचित्र पर कोरोना वायरस के नए संस्करण की घोषणा करेगा। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों के बढ़ने के पीछे नए स्ट्रेन का होना है। वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्री विएन टान लोंग ने कहा कि यह वेरिएं काफी तेजी से हवा में फैलता है और यह पहले की तुलना में अधिक घातक है। साथ ही यह काफी तेज गति से वातावरण में फैलता है। बता दें कि वियतनाम अभी कोरोना वायरस के नए कहर का सामना कर रहा है और इसके आधे से अधिक प्रदेशों में संक्रमण फैल गया है। अप्रैल के बाद पहली बार शनिवार को एक दिन में 6800 से अधिक नए केस सामने आए और 47 लोगों की मौतें हो गईं।bभारत में कोविड-19 के एक दिन में 1,65,553 नए मामले आए जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,78,94,800 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत रह गई जो लगातार पांचवें दिन 10 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 प्रतिशत है। सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीमारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,25,972 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 3,460 मरीजों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here