लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिले कर्फ्यू मुक्त, शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेंगी बंदिशें,शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी आज लखनऊ मे 50 कोरोना मरीज़ मिले हैं जबकि 592 कोरोना के सक्रिय केस हैं गोरखपुर मे 31 मरीज़ मिले हैं जबकि574 सक्रिय केस हैं मेरठ मे 25 कोरोना मरीज़ मिले हैं जबकि 526सक्रिय केस हैं।

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ(संवाददाता) उत्तर प्रदेश में लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिले अनलॉक हो गए। सिर्फ 7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा यूपी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर होती जा रही है जिसे देखते हुए प्रदेश के सभी 75 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया। बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोले जाएंगे। हालांकि, सिनेमाघर, मॉल और जिम पर पाबंदी लगी रहेगी। वहीं, रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति तो रहेगी लेकिन वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। रेस्टोरेंट से केवल होम डिलीवरी की जा सकेगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ़्यू पहले की तरह लागू रहेगा। बता दें की जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, जिन जिलों में 600 से कम संक्रमण के मामले होंगे उन जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलेगी। अब प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से कम हो गई है। अत: जिलों को बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई है। बता दें कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 85 हजार कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसके बावजूद सिर्फ 797 संक्रमण के मामले आए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या करीब 14000 है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है। इसके अलावा प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है। सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 40 दिन बाद यूपी में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया। सोमवार को 727 नए संक्रमित मिले जबकि 81 मरीजों की मौत हो गई थी। सर्वाधिक 24 मौतें कानपुर नगर में हुईं, जबकि नए मरीज केवल 38 मिले हैं। सर्वाधिक 53 मरीज लखनऊ में मिले थे।

लखनऊ:पुलिस मुठभेड़ में 9 डकैत गिरफ्तार,चार तमंचे और तीन बाइक बरामद

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ(संवाददाता) गाजीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब दो बजे मुंशी पुलिया से पालीटेक्निक की ओर जा रहे तीन बाइक पर सवार नौ संदिग्ध लोगों को गाजीपुर पुलिस और एडीसीपी नॉर्थ की क्राइम टीम ने रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली गाजीपुर इंस्पेक्टर की जीप पर लगी है।

पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर सभी नौ लोगों को दबोच लिया। गाजीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और एडीसीपी की क्राइम टीम की तीन बाइकों पर जा रहे नौ बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने नौ बदमाशों को घेराबंदी कर दबोचा है। आरोपियों के पास से चार तमंचे और तीन बाइक बरामद हुई हैं। एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह के मुताबिक पकड़े गए इन्हीं बदमाशों ने ही तीन महीने पहले गाजीपुर थाना क्षेत्र के संजय गांधी पुरम में डकैती की वारदात अंजाम दी थी।गाजीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब दो बजे मुंशी पुलिया से पालीटेक्निक की ओर जा रहे तीन बाइक पर सवार नौ संदिग्ध लोगों को गाजीपुर पुलिस और एडीसीपी नॉर्थ की क्राइम टीम ने रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली गाजीपुर इंस्पेक्टर की जीप पर लगी है। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर सभी नौ लोगों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से चार तमंचे, कारतूस और तीन बाइक बरामद हुई हैं। मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी प्राची सिंह और सीओ गाजीपुर मौके पर पहुंच गए। एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अस्पताल ले जाया गया है। किसी के भी गोली लगने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि इन्हीं बदमाशों ने तीन महीने पहले गाजीपुर थाना क्षेत्र के संजय गांधी पुरम में कोरियर कंपनी के दफ्तर में डकैती डाली थी।

उद्धव-मोदी मुलाकात: मैं नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था पीएम संग रिश्तों के सवाल पर बोले ठाकरे, उप मुख्यमंत्री अजित पवार,मंत्री अशोक चव्हाण भी मौजूद थे


जायज़ा डेली न्यूज़ नई दिल्ली (संवाददाता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार यानी आज दिल्ली पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी से रिश्तों और मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर उद्धव ठाकरे ने बेबाकी से जवाब दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि भले ही राजनीतिक रूप से साथ नहीं हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारा रिश्ता खत्म हो गया है। मैं कोई नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था। इसलिए यदि मैं उनसे व्यक्तिगत मुलाकात करता हूं तो इसमें गलत क्या है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण, जीएसटी समेत कई संवदेनशील मुद्दों पर वार्ता हुई। पीएम मोदी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की यह मुलाकात काफी अहम है। मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली में पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच यह दूसरी मुलाकात है। उद्धव साथ के उप मुख्यमंत्री अजित पवार, मंत्री अशोक चव्हाण भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ठाकरे ने बताया कि पीएम मोदी ने हमारे सभी मुद्दों को ध्यान से सुना है और गंभीरत से विचार करने की बात कही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि पीएम मोदी के साथ मराठा आरक्षण, राजनीतिक आरक्षण, मेट्रो शेड, जीएसटी कलेक्शन, फसल बीमा और चक्रवात से हुए नुकसान समेत 12 जरूरी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से मराठी भाषा को केंद्र की ओर से स्टेटस दिए जाने की मांग की गई। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है।मराठा आरक्षण के मसले पर राज्य सरकार के मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि अब आरक्षण को लेकर राज्य से ज्यादा ताकत केंद्र के पास है, ऐसे में केंद्र सरकार को इस मामले में आगे बढ़कर कदम उठाना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सभी का पक्ष रखना चाहिए। अजित पवार ने कहा कि आरक्षण का मसला सिर्फ महाराष्ट्र का नहीं है बल्कि देशभर का है। वहीं, जीएसटी को लेकर कहा कि हमारा 24 हजार करोड़ रुपये का हिस्सा मिलना बाकी है। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि इसे जल्द से जल्द हमें दिया जाए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से यह मुलाकात भले ही राज्य के मुद्दों को लेकर हो, लेकिन इसके सियासी मायने तो निकाले ही जाएंगे। पिछले दिनों जिस प्रकार विपक्षी दल के नेता एकजुट हुए और प्रधानमंत्री के खिलाफ हमला बोला। उसके बाद यह मुलाकात काफी अहम है। पिछले साल फरवरी महीने में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान, उनके साथ बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि सीएए से किसी को डरने की जरूरत नहीं है और एनपीआर से किसी को भी देश से बाहर निकाला नहीं जाएगा।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here