विकास दुबे का क़रीबी की मुठभेड़ मे मौत , ईनाम की राशि बढ़ा कर पांच लाख हो गई

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ, समाचार एजेंसी पीटीआई ने यूपी की स्पेशल टास्क फ़ोर्स के महानिरीक्षक (आईजी) अमिताभ यश के हवाले से ख़बर दी है कि अमर दुबे की राज्य के हमीरपुर ज़िले में एक मुठभेड़ में मौत हो गई.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमर दुबे कानपुर मुठभेड़ मामले में सह-अभियुक्त था.हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,”अमर दुबे के यहां होने की सूचना मिली थी,घेराबंदी में उसने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें SHO मौदहा, एक STF कांस्टेबल को गोली लगी. जवाबी कार्रवाई में ये घायल हुआ और इसे अस्पताल भेजा गया,जहां इसे मृत घोषित किया गया. इसके पास से एक ऑटोमेटिक हथियार और एक बैग मिला है|कानपुर के बिकरू मे 8 पुलिस वालो का हत्या करने वाला कुखयात अपराधी विकास दुबे को पुलिस चौतरफा तलाश रही हैइस बीच चौबपुर के पूर्व थानेदार विनय तिवारी और बीट प्रभारी के.के शर्मा की 120 B में हुई गिरफ्तारी हुई है पुलिस ने आज विकास के तीन साथियो को मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया इसकी जानकारी खुद राज्य के ऐडीजी क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दी है उन्हों ने बताया की फरीदाबाद में मुठभेड़ मे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है कर्तकीय उर्फ प्रभात, बिकरु गांव कानपुर अंकुर जो कानपुर के रहनेवाले है और फरीदाबाद में रहता है अंकुर के पिता श्रवण को भी गिरफ्तार किया गया है ।

इन तीनों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है इन लोगो से बिकरु में पुलिस से लूटी गई दो पिस्टल समेत 5 पिस्टल बरामद हुई है प्रशांत कुमार ने कहा के जिन्होंने बिकरु की घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ ऐसी कार्यवाई होगी जो नज़ीर बने। उधर समाज वादी पार्टी के अध्यक्ष अखलेश यादव ने टवीट किया की है की उन्हों ने लिखा है की अब तो विकास खुद पूछ रहा है …….विकास को कब गिरफ्तार करोगे …….करोगे भी या नहीं वैसे उत्त्तर प्रदेश की नाम बदलू भाजपा सरकार के पास एक विकल्प है किसी और का नाम बदल कर विकास रख ले ।कॉंग्रेस ने दिल्ली मे उत्तर प्रदेश की ख़राब क़ानून व्यवस्था पर प्रदर्शन किया है । यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में यूपी भवन पर प्रदर्शन किया है पुलिसकर्मियों की हुई शहादत और उत्तर प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ IYC के इस प्रदर्शन मे IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास को हिरासत में लिया गया
विकास के भाई दुर्दांत दुबे के लखनऊ आवास पर LDA ने नोटिस चस्पा की,24 घण्टे में जवाब तलब किया गया है कार्यवाही होना तैय माना जारहा है 

 विकास दुबे के असलहों की तलाश में जुटी पुलिस टीम बिकरु गांव पहुंची कुख्यात अपराधी विकाश दुबे के घर के पास बने कुएं का पानी समर सेबल के द्वारा बाहर किया जा रहा है।घटना के बाद कुएँ में असलहे फेंके जाने की मिली पुलिस को सूचना के बाद से लगातार सर्च जारी है। इस बीच कुख्यात अपराधी विकास दुबे की पत्नी सपा की आजीवन सदस्य थी, 2015 में 20 हज़ार रुपये आजीवन सदस्यता शुल्क दिया था।सोशल मिडिया पर आवेदन फार्म और शुल्क प्राप्ति रसीद वाइरल की गई है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here