यूपी में 21 जून से मिलेगी और छूट, मॉल और रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी, 9 बजे से होगा नाइट कर्फ्यू,सीएम योगी ने मंगलवार को टीम 9 के साथ बैठक के बाद लिया निर्णय

जायज़ा डेली न्यूज़ नई दिल्ली (संवाददाता) कोरोना वायरस संक्रमण के सेकेंड स्ट्रेन का असर कम होने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार धीरे-धीरे राहत दे रही है। प्रदेश के सभी 75 जिलों से कोरोना ​​​​​कर्फ्यू हटाने के बाद अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने नाइट ​​​​​कर्फ्यू में भी थोड़ी राहत दी है। इसके साथ ही कुछ बंदिशों के साथ रेस्टोरेंट, पार्क तथा स्ट्रीड फूड की दुकानों को भी 21 जून से खोलने की अनुमति दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के बाद टीम-09 के छूट देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड संक्रमण के दृष्टिगत दिन पर दिन बेहतर होती स्थितियों के बीच सोमवार, 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना ​​​​​कर्फ्यू में और छूट दी जाएगी। प्रदेश सरकार का अब रात्रिकालीन कोरोना ​​​​​कर्फ्यू रात नौ बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक प्रभावी होगा।इसके साथ ही सरकार ने कुछ और छूट तय कर ली है। प्रदेश के हर जिले में कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। इसके साथ ही सभी पार्क तथा स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी गई है। सरकार का इसके बाद भी सख्त निर्देश है कि इन सभी स्थान पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। मास्क के साथ प्रवेश अनिवार्य होगा जबकि रेस्टोरेंट में आने वाले सभी लोगों का सैनिटाइजर से हाथ साफ करना भी जरूरी है। दुकान या शोरूम में पहले की तरह मास्क और सैनेटाइजर की अनिवार्यता रहेगी। साथ ही वहां हेल्प डेस्क भी बनानी होगी। आने- जाने वालों का रजिस्ट्रर बनाना होगा। इसमें नाम, पता और बाकी डिटेल रहेगी। दुकानों के साथ सब्जी मंडियां भी रात 9 बजे तक खुल सकेंगी। पर घनी आबादी की सब्जी मंडियों को प्रशासन खुले स्थान पर खुलवाएगी।सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस शीघ्र ही जारी कर दी जाएं। आने वाले कुछ माह बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत संवेदनशील हैं। बरसात का मौसम शुरू हो रहा है। संचारी रोग, डेंगू, इंसेफेलाइटिस, चिकनगुनिया आदि की समस्या बढ़ने की आशंका है। विशेषज्ञों ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका भी जताई है। ऐसे में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं। अभिभावकों को भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।इंसेफेलाइटिस रोकथाम के लिए ‘दस्तक’ अभियान के साथ-साथ संचारी रोगों से बचाव के लिए विशेष जागरुकता अभियान संचालित किए जाएं। सीएम ने कहा कि बच्चों के लिए उपयोगी पल्स ऑक्सीमीटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। हमारी एमएसएमई इकाइयां, चाइल्ड पल्स ऑक्सीमीटर के विनिर्माण की दिशा में अच्छा सहयोग कर सकती हैं। संबंधित विभाग द्वारा एमएसएमई इकाइयों से संपर्क कर इस दिशा में प्रयास शुरू किए जाएं। कोविड -19 की संभावित तृतीय लहर से बचाव के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए घर-घर मेडिकल किट वितरण का विशेष कार्यक्रम आज से प्रारंभ किया गया है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिलों में प्रभारी मंत्रीगणों द्वारा निगरानी समितियों को दवाई-किट प्रदान कराया जाए। निगरानी समितियां जब दवाई-किट दें तो लाभार्थी का नाम-पता फोन नम्बर आदि विवरण भी प्राप्त करें। सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से लाभार्थियों से संपर्क कर बच्चों की सेहत की जानकारी ली जाए।बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति हर दिन के साथ और नियंत्रित होती जा रही है। वायरस अब कमज़ोर पड़ चुका है, लेकिन संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है। बीते 24 घंटों में 2,57,135 सैम्पल जांचे गए। इसी अवधि में संक्रमण के 340 नए केस सामने आए हैं और 1,104 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इससे पहले, 12 मार्च को लगभग ऐसी ही स्थिति थी।वर्तमान में 7,221 केस एक्टिव हैं। बीते 24 घंटों में कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1% रही, जबकि रिकवरी दर 98.3% हो गई है। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 38 लाख सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 73 हजार  प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
हुसैनाबाद ट्रस्ट की प्रभारी अधिकारी किंशुक श्रीवास्तव ने किया शाहनजफ का दौरा


जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (एजाज़ रिज़वी ) हुसैनाबाद ट्रस्ट की प्रभारी अधिकारी किंशुक श्रीवास्तव ने शाहनजफ का दौरा किया और वहां की जर्जर होती जा रही ईमारत पर एएसआई के अफसरों से जवाब तालाब किया बताते चले हुसैनाबाद ट्रस्ट की सभी इतिहासिक धरोहर की देख रेख का ज़िम्मा एएसआई का है मगर लखनऊ की सभी इतिहासिक धरोहर का बहुत बुरा हाल है। ज़्यादातर इमारते अपना वजूद खोती जा रही हैं परन्तु एएसआई उसपर कोई ध्यान नहीं देता है। हाँ ये ज़रूर है की जैसे ही इतिहासिक धरोहर के आसपास रहने वाले अपने घर मे मरम्मत भी करते हैं तो एएसआई अमले के लोग हिस्सा बटाने पहुंच जाते हैं।शाहनजफ मे इतिहासिक धरोहर इमाम बाड़ा शाहनजफ की इमारत मे कुछ निर्माण कार्य एएसआई करा रहा है परन्तु उसकी रफ़्तार बहुत धीमी है। शाहनजफ मे जगहां जगहां पप्पड़ उखड रहे हैं जिसकी लोग शिकायत कर रहे थे। आज हुसैनाबाद ट्रस्ट की प्रभारी अधिकारी किंशुक श्रीवास्तव ने शाहनजफ का दौरा किया और एएसआई से कहा के जल्दी से जल्दी काम को पूरा करे

वक़फ तहसील वाली मस्जिद बाराबंकी मामले पर हाईकोर्ट का फैसला रिज़र्व


जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) हाईकोर्ट ने आज रामसनेही घाट बाराबंकी कि वक़फ तहसील वाली मस्जिद पर लम्बी बहस के बाद आपना फैसला रिज़र्व कर लिया है!सीनियर एडवोकेट जयदीप माथुर ने सुन्नी वक़फ बोर्ड कि तरफ से दायर याचिका पर बहस करते हुए अदालत को बताया कि यह सौ साल पुरानी मस्जिद को किस तरहां गिरा दिया गया है ।उन्होंने अदालत को बताया कि आज भी सरकारी रेकार्ड मे ज़मीन आबादी मे दर्ज है उनका कहना था कि एसडीएम ने 133 कि कार्यवाही करते हुए मस्जिद गिरा दी जो पूरी तरहा गलत है सीनियर एडवोकेट जयदीप माथुर के आलावा मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड कि तरफ से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट युसूफ मुशाला ने बहस कि जिस पर जस्टिस राजन राय और जस्टिस लवानिया ने दोनो याचिकाओ को एक साथ सुनकर आपना फैसला रिज़र्व कर लिया ह।

दिल्ली में आप सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास में तोड़फोड़, 2 लोग गिरफ्तार

new delhi  aap mp sanjay singh outside his residence as police said an attempt was made to deface thजायज़ा डेली न्यूज़ नई दिल्ली (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को नॉर्थ एवेन्यू के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में स्थित उनके सरकारी आवास में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों कि गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस ने अभी उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। इस घटना को ‘आप’ नेता द्वारा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में कथित तौर पर भ्रष्टाचार पर दिए उनके बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे हमलों से नहीं डरूंगा और मैं भगवान श्री राम के नाम पर किए जा रहे इस घोटाले को उजागर करना जारी रखूंगा। घटना के बाद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह हमला अयोध्या में मंदिर के लिए जमीन का एक टुकड़ा अधिक मूल्य पर खरीदने में राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े एक कथित घोटाले के खिलाफ उनके रुख से जुड़ा है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा कि मंगलवार को कुछ लोगों द्वारा ‘आप’ सांसद संजय सिंह के आवास पर लगी नेमप्लेट को हटाने का प्रयास किया गया। नई दिल्ली जिले के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि इस घटना के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। किसी को कोई शारीरिक चोट नहीं आई है। आगे की जांच जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here