उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों मे बढ़े मरीज़ बाराबंकी मे बेसिक शिक्षा अधिकारी संक्रमित

जायज़ा डेली न्यूज़ 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) को लिखे एक पत्र में बताया था कि कोरोना एक एयरबॉर्न वायरस है, जो हवा में भी फैल सकता है. वैज्ञानिकों ने कुछ साक्ष्यों पर भी प्रकाश डाला है जो बताते हैं कि वायरस के नन्हे पार्टिकल्स हवा में रहकर लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. WHO ने भी तथ्यों पर आधारित इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है।
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत मे अकोविड-19 संक्रमण के कुल 7,19,665 मामले हो गए हैं. इनमें से 2,59,557 मामले सक्रिय हैं और संक्रमण की वजह से अब तक कुल 20,160 लोगों की मौत हो गई है.दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 करोड़ 69 लाख से ज़्यादा मामले हो गए हैं. वहीं, संक्रमण के कारण अब तक पांच लाख 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे आज राजाजीपुरम- 102-8, गोमतीनगर-4, कारागार मुख्यालय 3 ,मंडी परिषद 4 ,आलमबाग 7 वृंदावन योजना -2, ठाकुरगंज 4, चौक 2,अलीगंज 1 ,रायबरेली रोड 3, कल्याणपुर 2, ओमेक्स रेजिडेंसी 2, पारा 2, महानगर-5, इन्दिरानगर-13 ।प्रदेश के बलिया में 63 नए कोरोना मरीज मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 270 है ।
मुरादाबाद में 39 नए कोरोना मरीज मिले, DRM ऑफिस में 10 कोरोना संक्रमित मिले, इलाज के दौरान 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है । मुरादाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 616, जिले में कोरोना से अबतक 29 मौतें हुई।मिर्जापुर में 17 नए कोरोना मरीज मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 208 है । आज़मगढ़ एक साथ कोरोना के 16 नए मामले आये सामनेलालगंज पुलिस चौकी केप्रभारी अनिल सिंह समेत 16 की रिपोर्ट आई पॉजिटिवपिछले 24 घण्टो में 44 कोरोना के नए एक्टिव केस हैं, 206 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज , 09 मरीजों की मौत हुई है जबकि बाराबंजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) व वित्त लेखाधिकारी बाराबंकी के कोरोना पॉजिटिव होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है विकास भवन में हुई RANDOM टेस्टिंग में पॉजिटिव आए दोनो अधिकारी, बिना लक्षण के कोरोना बाराबंकी में बड़े मात्रा में फैल रहा है |सुलतानपुर-48 घंटे के लिए बंद होगी सुल्तानपुर जिला मुख्यालय की नगर कोतवाली.नगर कोतवाली के कांस्टेबल के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद निर्णयलेय गया है एसपी शिव हरी मीणा ने बताया की 48 घंटे सेनीटाइज समेत अन्य गतिविधियों के लिए बंद की जाएगी कोतवाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here