वसीम रिज़वी के बाद अब सैय्यद फैजी ने दी योगी सरकार को अदालत मे चुनौती 15 नवंबर को होने वाले अध्यक्ष के चुनाव पर रोक लगाने की मांग

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) वसीम रिज़वी के बाद अब शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के मुतवल्ली कोटे से बोर्ड के सदस्य बनाए गए सैय्यद फैजी ने शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के 15 नवंबर को होने वाले अध्यक्ष के चुनाव को अदालत मे चुनौती दी है। दिलचस्प बात ये है की सैय्यद फैजी बीजेपी मे हैं और अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ अदालत गए हैं। उपरोक्त मुक़दमे मे सरकार को पार्टी बनाते हुए चुनाव के लिए जारी की गई नोटिस को चुनौती दी गई है। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 22/10/2021 जारी अधिसूचना को चुनौती देते हुए वह सारी पुरानी बाते इस रिट मे कही हैं जो इस से क़बल वसीम रिज़वी द्वारा दायर रिट मे कही गई थी।

सैय्यद फैजी ने शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष के चुनाव को चुनौती देने वाली इस रिट मे वकील कोटे से नामित सदस्यों की अधिसूचना को चुनौती देते हुए कहा हैं की 1995वक़्फ़ एक्ट की दफा14 के तहेत नामांकन गलत है उन्होंने कहा है की अधिवक्ता कोटे नामित वकील शबाहत हुसैन और ज़रयाब जमाल रिज़वी सीनियर वकील नहीं हैं। जबकि ज़रयाब रिज़वी तो दिल्ली बार कौंसिल मे रजिस्टर्ड वकील हैं तो उनको उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड मे सदस्य कैसे बना दिया गया है। इस वजहा से इस नोटिस को रद करते हुए शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष के चुनाव को कराई जाने 15 नवंबर वाली मीटिंग पर रोक लगा दी जाये। उधर सरकार इस चुनाव को कराने मे भी काफी गंभीर है क्योंकि वह हाई कोर्ट मे बोर्ड को गठित करने का हलफनमा दाख़िल कर चुकी है। पिछले 6 सितम्बर को सय्यद मुशर्रफ हुसैन की तरफ से दाख़िल रिट पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव की तरफ से हाई कोर्ट मे यह शपथ पत्र दिया गया था की सरकार 4 हफ़्तों मे उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड को गठित कर देगी लेकिन सरकार को इसके गठन मे चुनौतीयों का सामना करना पड़ रहा है। ये दूसरा मौक़ा है जब सरकार के बोर्ड के गठन के फ़ैसले को चुनौती दी गई है। सरकार अपना इक़बाल बरक़रार रखना चाहती है। और हाई कोर्ट मे दिए गए शपथ पत्र पर अमल कर रही है।उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के गठन मे सरकार किस क़द्र गंभीर है इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है

की आज शासन ने शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के 15 नवंबर को होने वाले अध्यक्ष के चुनाव का नोटिस ज़िला अल्पसंख्यक वेलफेयर अधिकारी से बोर्ड के सदस्यों को तामील कराया और वसीम रिज़वी के घर मंसूर नगर मे चस्पा भी करा दिया गया सरकार शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के गठन मे आने वाली सभी चुनौतीयों का सामना करने के लिए तैयार नज़र आरही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here