मुख्यमंत्री ने कहा- ईद-उल-अजहा के लिए जल्द जारी होगी गाइड लाइन
जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ, ईद-उल-अजहा (बकरीद) के सिलसिले में गुरुवार को मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात की। 5-कालीदास मार्ग पर मौलाना ने मुख्यमंत्री से कहा कि ईद-उल-अजहा पर बड़ी तादात में इस विशेष नमाज को एक साथ अदा करते हैं। जानवरों की कुर्बानी भी अंजाम देते हैं। गांव और देहात के किसान इन जानवरों को साल भर पालते हैं और बकरीद पर पर शहरों में लाकर उनको बेचते हैं। यही उनकी रोजी रोटी का साधन है। इस लिए जिला प्रशासन को हिदायत कर दी जाए कि जानवरों को लाने ले जाने और खरीदने व बेचने में कोई रुकावट न पैदा की जाए। इसी तरह जहां पहले से जानवरों की मंडिया लगती चली आ रही हैं, उनको भी लगने दिया जाए। कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग, सैनेटाइजेशन, और मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया जाए। मौलाना ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मांगों को बेहद दिलचस्पी से सुना और भरोसा दिलाया कि जल्द ही कोविड-19 को देखते हुए ईद-उल-अजहा के लिए गाइड लाइन जारी करवाएंगें। मौलाना फरंगी महली ने कहा कि अगर रोग के बढ़ने का खतरा न हो तो ईद की नमाज के लिए पूरे राज्य की ईदगाहों और मस्जिदों में उनकी गुंजाइश के अनुपात से 50 प्रतिशत नमाजियों को नमाज अदा करने की इजाजत दी जाए।
सर्राफा एसोसिएशन चौक के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने किया स्वागत
जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (एजाज़ रिज़वी) नगर निगम कार्यकारिणी समिति की सामान्य बैठक कोरोना...