जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ फीस को लेकर अभिभावकों मे बेचैनी बढ़रही है ज़्यादातर स्कूल पूरी और कहीं कहीं तो हर साल बढ़ने वाली फीस वसूल ने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं अभिभावकों को दोहरी मार झेलना पड़ रही है एक तरफ लॉक डाउन की वजहे ना तो कारोबार है न नौकरी कारोबार पूरी तरहां बन्दहै जिन परिवारों का गुज़ारा किराये पर होता था उनको किराया नहीं मिल रहा है, जो लोग प्राइवेट नौकरी करते है उनको लॉक डाउन मे तनख़ाह नहीं दी गई लेकिन इनको को सब कुछ देना है बिजली का बिल फिक्स चार्ज समेत लिया जा रहा है इसके अलावा ऑनलाइन पढाई ने अभिभावकों की परेशानी बढ़ा दी है उनको अपना पूरा समय बच्चो के साथ रहना पड़ रहा है अगर घर मे एक एंड्राइड फ़ोन है तो वह बच्चों की पढाई की वजहे बाप के काम मे अड़ंगा बन रहा है ।सरकारी आदेशों पर प्राइवेट स्कूल अमल नहीं कर रहे है ।बहुत दिन से सोशल मीडिया पर अभिभावकों एक जुट हो रहे थे लेकिन आज सीएमएस स्कूल की चौक ब्रांच में पढ़ने वाले बच्चों के बहुत से माता-पिता हुए एकत्र हुए।उनका कहना था कि ऑनलाइन पढ़ाने के नाम पर पूरी फीस ली जा रही है ।लगभग 150 से 200 लोग एकत्र हुए अपनी मांगों को लेकर  प्रदर्शन किया  अभी तक किसी ने बात नहीं सुनी जिसकी वजह से अभिभावकों में गुस्सा और बढ़ गया है ।गुस्साए अभिभावकों ने कहा है लड़ाई दूर तक लड़ेंगे चाहे इसके लिए कोर्ट में सीएमएस के खिलाफ पीआईएल दाखिल करना पड़े ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here