सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर 13 विपक्षी नेताओं का साझा बयान,पीएम मोदी की चुप्पी पर साधा निशाना अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग

जायज़ा डेली न्यूज़ नई दिल्ली (संवाददाता) इस बयान के जरिए विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। इसमें कहा गया है कि भोजन, पहनावा, विश्वास, त्योहार और भाषा के नाम पर समाज का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की जा रही है। देश भर में सांप्रदायिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं और इन मामलों में केंद्र सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ 13 मुख्यमंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी किया है। सोनिया गांधी, शरद पवार, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने और सांप्रदायिक हिंसा के अपराधियों को कड़ी सजा देने की संयुक्त अपील की। संयुक्त बयान में, 13 विपक्षी दलों ने कहा है कि वे ‘क्षुब्ध’ हैं कि भोजन, आस्था जैसे मुद्दों का इस्तेमाल सत्ता प्रतिष्ठान की ओर से समाज का ध्रुवीकरण करने के लिए किया जा रहा है। इसके साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने हालिया सांप्रदायिक हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कट्टरता फैलाने और समाज को भड़काने वालों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर स्तब्ध हैं। नेताओं ने कहा कि हम सभी वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बढ़ाने की इच्छा रखने वालों के मंसूबे को विफल करें। रविवार को रामनवमी पर मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक सहित अन्य क्षेत्रों में हिंसा की कई घटनाएं सामने आने के कुछ ही दिनों बाद विपक्षी नेताओं का यह संयुक्त बयान सामने आया है। बयान में कहा गया है कि खरगोन में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है क्योंकि रविवार की सांप्रदायिक झड़प के चार दिनों के बाद 52 घरों और दुकानों में या तो आग लगी दी गई है या फिर उन्हें नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं, कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि उन्हें मुस्लिम होने के कारण निशाना बनाया गया था।संयुक्त बयान में कहा गया है कि रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि जिन इलाकों में ये घटनाएं हुई हैं, वहां एक भयावह पैटर्न है। सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने वाले आक्रामक धार्मिक जुलूसों से पहले भड़काऊ भड़काऊ भाषण दिए गए थे। पत्र में, विपक्षी नेताओं ने कर्नाटक में मुस्लिम स्कूली छात्रों की ओर से हिजाब या पारंपरिक हेडस्कार्फ पहनने और नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध लगाने के कदम का भी उल्लेख किया है।विपक्षी नेताओं ने संयुक्त बयान में आगे कहा कि हम देश में उन लोगों द्वारा अभद्र भाषा की बढ़ती घटनाओं से बेहद चिंतित हैं, जिन्हें आधिकारिक संरक्षण प्राप्त है और जिनके खिलाफ कोई सार्थक और कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है। नेताओं ने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया और ऑडियो विजुअल प्लेटफॉर्म का आधिकारिक संरक्षण के साथ नफरत और पूर्वाग्रह फैलाने के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है उससे वो बेहत दुखी हैं।इससे पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सरकार पर बड़ा हमला किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि नफरत, कट्टरता और असहिष्णुता देश को अपनी चपेट में ले रही है, अगर इन्हें रोका नहीं गया तो समाज को भारी नुकसान पहुंचाएगा। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने अपने एक लेख में लोगों से आह्वान किया है कि इसे आगे नहीं बढ़ने दिया जाए। उन्होंने लोगों से ‘घृणा की इस प्रचंड आग और सुनामी’ को रोकने का आग्रह किया। लेख में सोनिया ने लिखा कि अगर इस आग को नहीं रोका गया तो ये पिछली पीढ़ियों द्वारा इतनी मेहनत से बनाई गई सभी चीजों को नष्ट कर देगी।इस लेख में सोनिया ने ‘नफरत के वायरस’ की बात कही है। उन्होंने लिखा कि नफरत और विभाजन का वायरस है जो अविश्वास को बढ़ाता है और देश में स्वस्थ बहस को दबाता है। उन्होंने सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे लोगों को हिदायत क्यों नहीं देते जो ऐसी बातें करते हैं जिससे समाज में विभाजन होता है? उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या भारत को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में होना चाहिए? उसने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल स्पष्ट रूप से भारत के नागरिकों को यह विश्वास दिलाना चाहता है कि ऐसा वातावरण उनके सर्वोत्तम हित में है।एक अंग्रेजी समाचार पत्र में उन्होंने अपने लेख में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत, कट्टरता, असहिष्णुता और असत्य का एक सर्वनाश आज हमारे देश को घेर रहा है। अगर हम इसे अभी नहीं रोकते हैं, तो यह हमारे समाज को नुकसान पहुंचाएगा। उन्होंने लिखा कि देश में इस समय फर्जी राष्ट्रवाद की वेदी पर शांति और बहुलवाद की बलि दी जा रही है।

उपचुनाव में BJP को झटका; बिहार-बंगाल में RJD-TMC छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र में कांग्रेस चमकी


जायज़ा डेली न्यूज़ नई दिल्ली (संवाददाता) बंगाल की आसनसोल लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निराशा हाथ लगी है। बिहार के बोचहां सीट पर प्रतिद्वंदी आरजेडी ने शानदार जीत हासिल की है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कांग्रेस ने किला फतह कर दिया। बंगाल में भी सत्तारूढ़ टीएमसी निर्णायक जीत हासिल कर चुकी है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने दो लाख वोटों से जीत हासिल कर ली है। वहीं, बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा छोड़कर तृणमूल में गए बाबुल सुप्रियो भी अपनी सीट निकाल चुके हैं। बिहार के बोचहां सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी ने शानदार जीत हासिल की है। आरजेडी के अमर पासवान ने बीजेपी की बेबी कुमारी को 35 हजार से अधिक मतों से हराया है। अमर पासवान को 82562, बेबी कुमारी को 45909 और वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 वोट मिले हैं।छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना में कांग्रेस प्रत्यासी यशोदा वर्मा ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होने भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को लगभग 20,176 मतो से हराया। उधर, महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है। कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को जीत मिली है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को हराया।

अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक,45 की मौत


जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली (संवाददाता) पाकिस्तान सेना द्वारा अफगानिस्तान में किए गए एयरस्ट्राइक में कम से कम 45 अफगान नागरिक मारे गए या घायल हुए हैं। यह रिपोर्ट टोलो न्यूज ने दी है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट मुताबिक अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्वी कुनार और खस्त प्रांत में पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में बच्चे और महिलाएं हुए हैं।अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर तोप और हैलीकॉप्टरों से किए हमले में कम से कम 45 लोगों की मौत हुई है. तालिबान ने यह जानकारी दी है. इसी हफ्ते पाकिस्तान में नई सरकार ने देश की बागडोर संभाली है।तालिबान के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उनका कहना है कि हमला अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से खोस्त और कुनार प्रांत में दोनों देशों की सीमा पर पूरी रात जारी रहा. तालिबान के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि सैन्य विमानों ने सेपेराह जिले के चार गांवों पर बम गिराए. इसमें कम से कम 40 आम लोगों की मौत की बात कही जा रही है. इसके अलावा 20 लोग घायल भी हुए हैं. पीड़ितों में तीन परिवारों के लोग हैं जो पड़ोस के पाकिस्तानी इलाके वजीरिस्तान से कुछ साल पहले सेना की कार्रवाई के बाद भाग कर आए थे।इन 40 लोगों में 29 लोग एक ही परिवार के हैं। सीमा पर गोलीबारी कुनार में पाकिस्तानी सेना तोपों का इस्तेमाल कर पिछले तीन दिन से मारवरा, शेल्टॉन और नारी जिलों में गोलीबारी कर रही है। तालिबान के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रांतीय प्रमुख नजिबुल्ला हनीफ ने समाचार एजेंसी डीपीए को यह जानकारी दी। शुक्रवार की रात कुनार पर हुए हमले में पांच लोगों की मौत हुई है. इनमें औरत और बच्चे भी शामिल हैं इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं. शेल्तॉन जिले के निवासी एहासुनल्लाह ने भी मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। पाकिस्तान ने हमले की खबर की पुष्टि नहीं की है। शुक्रवार को उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में घात लगा कर किए गए हमले में पाकिस्तानी सेना के सात सैनिक मारे गए थे।पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले का जवाब देने की चेतावनी दी थी। इससे पहले फरवरी में भी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान की फायरिंग में छह पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई थी। तहरीक ए तालिबान इन सीमावर्ती इलाकों के दोनों तरफ चरमपंथी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान काफी सक्रिय है. उसके अफगान तालिबान से काफी करीबी रिश्ते हैं। पिछले साल अगस्त में तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता में दोबारा आने के बाद इस गुट ने हमले तेज कर दिए हैं. तालिबान के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में भी तनाव आया है. पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान की जमीन से आतंकवादी गुट पाकिस्तान में हमले कर रहे हैं। काबुल में अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी राजदूत को इन हमलों के मुद्दे पर तलब किया है। अफगान विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस तरह की कार्रवाई दोनों देशों के रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकती है।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा पर पथराव,से तनाव

दिल्ली पुलिस
जायज़ा डेली न्यूज़ नई दिल्ली (संवाददाता) मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर कथित रूप से पत्थरबाज़ी की गई थी जिसके बाद ये हिंसा भड़की है ।न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत कर ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।इस घटना में पुलिस कर्मी समेत कई लोगों के घायल होने की रिपोर्टें हैं। न्यूज़ चैनल एनडीटीवी से बातचीत में दिल्ली पुलिस के पीआओ का काम देख रहे डीसीपी अन्येश राय का कहना है कि जुलूस के दौरान ये हंगामा हुआ है।उन्होंने कहा कि जुलूस में हिस्सा लेने वालों पर पथराव की भी ख़बरें सामने आई हैं। साथ ही आगजनी की भी कुछ घटनाएं सामने आई हैं।मीडिया से बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, “लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखनी है क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता. एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे।अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा है, “दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।

19,21वीं रमज़ान के जुलूस की मिली अनुमति मौलाना मीसम ज़ैदी का बयांन 

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) दो साल बाद इसबार निकलेगा 19वी और 21वी रमज़ान का जुलूस निकालने के लिए मिली अनुमति मिल गई है। प्रशासन से बात चीत के बाद आज मौलाना मीसम ज़ैदी का बयांन जारी कर के ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया की ज्वाइंट कमिश्नर ने ज़िम्मेदारान की मीटिंग के बाद जुलूस की अनुमति दी गई। दोनो जुलूस निर्धारित मार्ग और समय पर निकलेंगे।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here