जल्द ही शिया यतीम खाने का होगा आधुनिकीकरण      

वक़्फ़ मंत्री और चीयर मैंन शिया वक़्फ़ बोर्ड ने किया दौरा 

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ जल्द ही शिया यतीम खाने की काया पलट जाएगी यतीम बच्चो को आधुनिक सुविधाए अच्छी शिक्षा दी जाएगी इसके लिए आज शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चीयर मैंन अली ज़ैदी ने वक़्फ़ राज्य मंत्री दानिश  आज़ाद के हमराह दौरा किया इस मौक़े बीजेपी नेता अमील शम्सी और  शिया यतीम खाने के सचिव शमीम अहमद भी मौजूद थे |
इस मौक़े पर वक़्फ़ राज्य मंत्री दानिश आज़ाद ने शिया यतीम खाने के सभी बच्चो को स्कूल ड्रेस देने का एलान किया श्री आज़ाद ने बताया की आज वह  शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चीयर मैंन अली ज़ैदी के दरखास्त पर यतीम खाने आए हैं, उन्होंने बताया की उनको यहाँ ये जान कर ख़ुशी हुई की यतीम खाने का बच्चा बीबीए कर रहा है श्री आज़ाद ने बताया की वह अपने पद पर रह कर अपनी क़ौम के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं, और वह इस यतीम खाने के बच्चो के लिए अच्छी शिक्षा और यतीम खाने की तामीर और उनके बेहतर रहेन सहन के लिए मदद करेगे,
आपको बताते चले की शिया यतीम खाने की बुन्याद 1912  में शिया अलीम ए दींन आक़ा हसन साहब ने उस वक़्त के बुज़ुर्ग उलमा के साथ मिल कर रखी यतीम खाना शिया फ़िरक़े की बेश क़ीमती चीज़ो में से एक नायब शाहकार कहा जाता है| कुरबो जवार में बेश क़ीमती ज़मीने कोठयां यहाँ परवरिश पाने वाले बच्चो की किफ़ालत के लिए उसवक़्त के लोगो यतीम खाने  के नाम करदी थी आज भी हुसैन गंज कैंट में वाक़े जादाद पर नाजाएज़ क़ब्ज़े हैं| इधर खुद शिया यतीम खाने के अंदर का बहुत बुरा हाल था टेंट वालो का सामान हर तरफ बिखरा पड़ा है वसीम रिज़वी ने 15 साल इसको यतीम खाने पर क़ब्ज़ा जमा कर यहाँ कुत्ते पाले दूसरी शादी की और इसकी ज़मीन पर दबंगई से घर बना लिया था जिसका कोई पुरसाने हाल नहीं था,
शिया वक़्फ़ बोर्ड के गठन के बाद चीयर मैंन अली ज़ैदी ने शिया यतीम खाने को मिशन के तौर पर लिया और नई कमेटी बनाकर काम शुरू किया| 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here