केजीएमयू मे तीन चिकित्सक पाज़ीटिव पाए गए

जायज़ा डेली लखनऊ शहर मे कोरोना मरीज़ो मे रोज़ इज़ाफ़ा हो रहा है । आज सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार मरीज़ो की तादाद मे इज़ाफ़ा हुआ है कल ये तादाद 142 थी जबकि आज 200 से ज़्यादा  नए मरीज़ मिले हैं ।लखनऊ के डार्लीगंज मे 3, के०जी०एम०यूमे मे 3, फैजाबाद रोड पर 5 जबकि मलिहाबाद-1, डी0जी0 आफिस मे 8, बी0के0टी0-1, गोमतीनगर मे 14, राजाराम मोहन राय मार्ग-1, जानकीपुरम-5, खदरा-1, अशोक नगर-1, पारा-1, सर्वोदयनगर-2, राजेन्द्रनगर-1, इन्दिरानगर-11, आलमबाग-5, 102-12, चौक-5, कानपुर रोड-2, लालबाग-3, होमगार्डस मुख्यालय-2, अलीगंज-2, राजाजीपुरम के एक परिवार मे 7, मण्डी समिति सीतापुर रोड पर 6, पुलिस मुख्यालय महानगर-3, पल्टन छावनी-2, कैण्ट-10, महानगर-1, सरोजनीनगर-2, गौतमपल्ली-1, रायबरेली रोड-1, चारबाग-1, निशातगंज-1, कैण्ट रोड-2, शारदानगर-2, तेलीबाग-5, कुर्सी रोड-4, कैसरबाग-5, हजरतगंज-2, जगत नारायण रोड-3, रकाबगंज मे आज फिर 9 मरीज़ पाज़ीटिव पाये गये हैं । 13 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। उधर आज केजीएम्यू मे तीन चिकित्सक  पाज़ीटिव पाए गए हैं ।दोनों रेजिडेंट मे एक महिला और एक पुरुष है । ये दोनों जुनियर डॉक्टर कान, नाक एवं गला रोग विभाग से हैं। जबकि एक मेडिसिन विभाग से हैं । 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here