बैंक और औद्योगिक इकाइयां बंद नहीं होंगी

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रखने के बाद अब फ़ैसला लिया है कि राज्य में हर सप्ताह शनिवार और रविवार को बाज़ार और दफ़्तर बंद रहा करेंगे.।राज्य के गृह विभाग के एडीशनल चीफ़ सेक्रेट्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि शनिवार और रविवार को दफ़्तर और मार्केट बंद रहेंगी। लेकिन बैंक और दूसरी औद्योगिक इकाइयां बंद नहीं होंगी।अवस्थी ने बताय कि फ़ैक्ट्रियों में उत्पादन, सामान और ज़रूरी सेवाओं को ले जाने वाले वाहनों को अनुमति रहेगी।उन्होंने बताया कि इन दो दिनों में सामाजिक गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी और इस दौरान स्वास्थ्य और दूसरे सरकारी विभाग सेनिटाइज़ेशन और साफ़-सफ़ाई का अभियान चलाएंगे.
राज्य में सरकारी और निजी कार्यालय सिर्फ़ सप्ताह के पांच दिन काम करेंगे।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में इस समय 35,092 से अधिक कोविड-19 के मामले हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here