अमेरिका के बाद अब भारत मे सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ बेक़ाबू होते कोरोना के सामने इंसान बेबस होता जा रहा है हालात ये है की सरकारी अस्पतालों मे अब बेड मुश्किल से मिल रहे हैं ।बुरी खबर भी है कि अब अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा देश हो गया है। 9 लाख से ज़्यादा पेशेंट हो गए हैं ।उधर आज यूपी मे 1664 नए कोरोना पेशेंट मिले हैं ।लखनऊ में सबसे ज्यादा 196 नए कोरोना पेशेंट मिले हैं ।लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या रोज़ बढ़ी रही है लखनऊ में 64 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं।सेना के 17 जवान कोरोना से संक्रमित हुए हैं । यूपी में 1118 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं।676 पुलिसकर्मी स्वस्थ हुए हैं अबतक 10 की मौत भी हुई है । देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया. मतलब अभी तक जितने लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें 62% से ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. राहत की बात है कि ठीक होने वालों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है।जहां हर दिन सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. अभी तक अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मामले ब्राजील में आते थे. अमेरिका में जहां औसतन 40 हजार केस बढ़ रहे हैं, वहीं भारत में हर दिन 25 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं।लखनऊ में आज पॉजिटिव आये कोरोना मरीजों का विवरण इस तरह है।महानगर-6, इन्दिरानगर-12, मोहनलालगंज-3, अंसल-1, माल एवेन्यू-1, आलमबाग-2, अलीगंज-1, बंगला बाजार-1, बंथरा-2, माल-2, हजरतगंज-1, रायबरेली रोड-2, चिनहट-2, बाजार खाला-3, गोमतीनगर-6, दुबग्गा-1, जिला कारागार-2, कुर्सी रोड-1, मोहनलालगंज-3, मोहिनीपुरवा-1, वजीरगंज-1, गोमतीनगर-2, के0जी0एम0यू0-1, चैक-2, माडल हाउस-1, राजाजीपुरम-2, आशियाना-1, कैसरबाग-2, बी0के0टी0-1, आर्यानगर-2, काकोरी-1, पान दरीबा-1, ओमेक्स-1, सदर-1, कृष्णानगर-1, फैजाबाद रोड-1, कैण्ट-17, सीतापुर रोड-1 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।जापलिंग रोड से एक ही परिवार से 17 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here