नगर निगम कार्यालय सील ,अपर नगर आयुक्त समेत कई संक्रमित

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ शहर मे कोरोना का क़हर कम होने का नाम नहीं ले रहा है ।आज एक मशहूर डॉक्टर की मौत होने की खबर है| इस के अलावा नगर निगम के अफसर और कर्मचरियो के कोरोना की चपेट मे आने से कार्यालय बंद कर दिया गया है ।कोरोना संक्रमित डॉ अजीजुद्दीन का आज पीजीआई में निधन हो गया है | लखनऊ के डफरिन हॉस्पिटल में वह बाल रोग विशेषज्ञ थे वह ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे।40 वर्षीय कोरोना योद्धा डॉ अजीजुद्दीन ने आज आखरी साँस ली 14 दिन तक मौत से लड़ते हुए ज़िन्दगी हार गए मृतक डॉ के परिवार में पत्नी और 3 बच्चे भी हैं।सीएम सोशल मीडिया हब में दो कर्मचारी कोरोना पोसिटिव मिले।लखनऊ नगर निगम केअपर नगरआयुक्त अमित कुमार संक्रमित, नगर निगम में 11 लोगों को करोना हुआ हैं। अफ़सर,अपर नगर आयुक्त का PS भी संक्रमित हैं। लखनऊ में आज 198 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।आज अलीगंज 10, मौलवीगंज 1, रायबरेली रोड 3, हुसैनगंज1, बालागंज 5, गोमती नगर 18, अर्जुनगंज 4, ठाकुरगंज 2, इंदिरा नगर 7, सीतापुर रोड 4, पिकनिक स्पाट रोड 3, राजेंद्र नगर 2, राजाजीपुरम 5, आलमबाग 6, कल्याणपुर 3, बसंत पूर1, जानकीपुरम 4, कैंट 5, तेलीबाग 3, हजरतगंज 1, चौक 2, कृष्णा नगर 1, कुर्सी रोड 2, कैंट रोड 3, रकाबगंज 1, एलडीए कानपुर रोड 5, अमीनाबाद 1, चिनहट7, फैजाबाद रोड 1, नगराम 2 ,बादशाह नगर 3, पारा रोड 2, राजाजीपुरम 3 ,नगर निगम 11, ऐशबाग 3 ,उपभोक्ता 1, महानगर 1, चारबाग1, सर्वोदय नगर 1, गोमती नगर विस्तार 2 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।साथ ही 80 क्षेत्रो को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने एवं 14 कन्टेनमेन्ट जोन हटाये जाने हेतु जिलाधिकारी पत्र प्रेषित किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here