दिल्ली पुलिस ने कमेटी केकिसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया :आयोग
जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली, सय्यद इक़बाल ,दिल्ली के उत्तर और पूर्वी इलाक़ो में फ़रवरी में हुए दंगे सुनियोजित, संगठित थे और निशाना बनाकर किए गए थे। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की दंगों के गठित जाँच कमेटी का कहना है कि वह दंगे सुनियोजित और संगठित कराये गए थे ।दिल्ली में 23 से 27 फ़रवरी के बीच दंगे हुए थे जिसमें आधिकारिक तौर पर 53 लोग मारे गए थे।इसकी जाँच के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने नौ मार्च को नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।सुप्रीम कोर्ट के वकील एमआर शमशाद कमेटी के चेयरमैन थे जबकि गुरमिंदर सिंह मथारू, तहमीना अरोड़ा, तनवीर क़ाज़ी, प्रोफ़ेसर हसीना हाशिया, अबु बकर सब्बाक़, सलीम बेग, देविका प्रसाद और अदिति दत्ता कमेटी के सदस्य थे। कमेटी ने 134 पन्नों की अपनी रिपोर्ट 27 जून को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग को सौंप दी थी लेकिन आयोग ने गुरुवार का ये रिपोर्ट सार्वजनिक की है। कमेटी का कहना है कि उसने दंगों की जगह पर जाकर पीड़ितों के परिवारों से बात की, उन धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया जिनकों दंगों में नुक़सान पहुँचाया गया था। कमेटी ने दिल्ली पुलिस से भी इस मामले में संपर्क किया और उनका पक्ष जानना चाहा, लेकिन कमेटी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने उनके किसी भी सवाल या संवाद को कोई जवाब नहीं दिया। दिल्ली पुलिस पहले भी अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार कर चुकी है और गृह मंत्री अमित शाह संसद में कह चुके हैं कि दिल्ली दंगों के दौरान दिल्ली पुलिस ने अच्छा काम किया।
तालिबान का अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़ा,देश छोड़कर ताजिकिस्तान पहुंचे राष्ट्रपति अशरफ गनीऔर उपराष्ट्रपति अमीरुल्लाह सालेह,अमेरिका ने अपना दूतावास काबुल एयरपोर्ट पर शिफ़्ट कर दिया
तालिबान का...
बहुत सुंदर, निष्पक्ष पत्रकारिता
Thanks sir ,