मुंबई : ऐश्वर्या रायऔर उनकी बेटी अराध्या बच्चन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं और पिछले कुछ दिनों से अपने घर में ही सेल्फ आइसोलेशन में रह रही थीं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इससे पहले अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉज़िटिव होने के चलते इसी अस्पताल में भर्ती हैं।

लखनऊ के इंदिरानगर, गाज़ीपुर आशियाना 20 तक पूर्ण लॉक डाउन नहीं रहेगा सर्वाधिक कोरोना मरीज़ पाये गये हैं। आज यहाँ20 जुलाई तकपूर्ण लॉक डाउन की तैयारी थी लेकिन बाद मे इसको वापस ले लिया गया अब यहाँ सिर्फ शनिवार रविवार ही पूर्ण लॉक डाउन रहे गए  लखनऊ मे आज भी 112 नए मरीज़ मिले हैं

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ कोरोना के मरीज़ो की तादाद बढ़ने , इलाज न मिलने अस्पतालों मे बेड ना मिलने और लापरवाही बरतने पर योगी सरकार ने क़ाबू पाने के लिए अभियान चलाया, आज जहाँ लखनऊ के 5 निजी अस्पताल व तीन होटलों में कोरोना के इलाज का  इन्तेज़ाम किया जायेगा ।बताया गया है की चंदन अस्पताल,अथर्अस्पताल,मेयो अस्पताल,अल्टिसअस्पताल,शेखर अस्पताल शामिल हैं होटलो मे लीवाना , पिकेडली,आनंदी मे मरीज़ रखे जायेगे यहाँ कुल – 190 बेड होंगे ।आनंदी वॉटर पार्क कोविड अस्पताल होगा यहां मरीज़ भर्ती किए जाएंगे, रहने, खाने का खर्च मरीज को देना होगा।मुख्य मंत्री ने आज प्रदेश भर के मंडलायुक्त, एडीजी, आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारी, कप्तान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में महामारी  पर प्रभावी करवाई करने को निर्देश दिया ,सीडीओ, सीएमओ, नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी, डीपीआरओ को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे शामिल हुए ।अपर मुख्य सचिव गृह/सूचना अवनीश अवस्थी औचक निरीक्षण करने लखनऊ सीएमओ दफ़्तर पहुंचे ।कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों पर DM की विशेष टीम ने कार्यवाही  की है  गोमतीनगर के होटल कसाया इन का किचन और रेस्टोरेंट्स सील किया है

 हजरतगंज के रेस्टोरेंट ओपन एयर को भी सील किया गया है|  हेजल नट बेकरी गोमतीनगर, स्पेंसर रिटेल फन मॉल, शर्मा स्वीट भूतनाथ को लापरवाही पर नोटिस दिया गया है|  प्रोटोकॉल का पालन करने नहीं वाले विभिन्न बड़े औद्योगिक संस्थानों को सख्त निर्देश जारी किये है| लखनऊ मे आज भी कोरोना के 112 मरीज़ मिले है जो कल से बहोत काम है इन इलाक़ो मे ओमेक्स सिटी 1 वृंदावन 2 विकासनगर 2 इंदिरा नगर 9 गोमती नगर 11 चौक 4 कृष्णा नगर 2 रकाबगंज 3 आई एम रोड 2 कैंट 6 सीतापुर रोड 2 मानक नगर 1 अमौसी 1 इटौंजा 2 डालीगंज 1 रायबरेली रोड 5 एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड 4 लालपुर1 खुर्रम नगर 1 तिरावा 1 महानगर 4 नील माथा 1 अलीगंज 9 शारदा नगर 2 बिजनौर 1 पेपर मिल 1 अर्जुनगंज 1 हजरतगंज 3 सरोजनी नायडू मार्ग 1 फैजाबाद रोड1 सहादतगंज 1 आलमबाग 3 तालकटोरा 3 ठाकुरगंज 2 चिनहट1 हसनगंज 2 वजीरगंज 2 हुसैनगंज1 जानकीपुरम6 मड़ियाओं 2 राजाजीपुरम4 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here