दुबई:शीशा कैफ़े और स्मोकिंग ज़ोन से पाबंदी ख़त्म

जायज़ा डेली न्यूज़ ,दुबई म्यूनिसपैलिटी ने एक बयान जारी कर रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बंद किए गए स्मोकिंग ज़ोन और रेस्तराँ में हुक्का फिर ले शुरू होने जा रहा है. बयान में कहा गया है कि स्मोकिंग ज़ोन और शीशा 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और अगले नोटिस तक जारी रहेगा ।यूएई ने 12 मार्च से शीशा कैफ़े और स्मोकिंग ज़ोन पर पाबंदी लगा दी थी. यूएई में कोरोना के कुल मामले 52 हज़ार से ज़्यादा हैं. यूएई प्रति दस लाख लोगों पर कोरोना टेस्ट करने के मामले में भी पहले नंबर पर है.

रूहानी का बयांन से पूरी दुनियां के शियो मे बेचैनी पैदा करने वाला है

जायज़ा डेली न्यूज़,ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कहा कि 2.5 करोड़ (25 मिलियन) ईरानी कोरोना संक्रमित हैं और क़रीब 3.5 करोड़ (35 मिलियन) के संक्रमित होने का ख़तरा बना हुआ है। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़, रूहानी ने जो आंकड़े बताए हैं वो स्वास्थ्य मंत्रालय की एक नयी रिपोर्ट पर आधारित है ।मुहर्रम से पहले रूहानी का बयान ईरानी जनता मे बेचैनी पैदा करने वाला है पूरी दुनिया मे ईरान ना सिर्फ आस्था का मरकज़ है बल्कि शिया समुदाय के मज़हबी फैसलों का केंद्र भी है ईरान मे मुहर्रम बहुत शान ओ शौकत से मनाया जाता है ।शिया समुदाय के लिए ईरान से आने वाले फतवे ही मान्य होते हैं ।कोरोना महामारी फैलने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला खामनेई के कहने के बाद ही पूरी दुनियां मे नमाज़ ए जुमा और ईद का त्यौहार मुल्तवी कर दीया गया था । ईरान की शिया हुकूमत न सिर्फ ईरान मे बल्कि शाम के धर्म स्थलों का रख राखाओ भी करती है ।.इराक़ मे चेहल्लुम इमाम हुसैन मे बड़ी तादाद मे ईरानी पहुंचते हैं इस लिए रूहानी का बयांन से पूरी दुनियां के शियो मे बेचैनी पैदा करने वाला है ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के यह आंकड़े ईरान के मौजूदा आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में काफ़ी अधिक है, मौजूदा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ईरान में संक्रमण के दो लाख 69 हज़ार से अधिक मामले हैं. हालांकि रूहानी ने आंकड़ों में इतने बड़े अंतर पर कुछ भी नहीं कहा है ।मध्य पूर्व के देशों में ईरान कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश है।रूहानी ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमारा अनुमान है कि ईरान में अभी तक कऱीब 25 मिलियन लोग संक्रमित हो चुके हैं और क़रीब 14 हज़ार अपनी जान गंवा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here