कैंसर बाग़ थाने मे दारोगा,पंकज मिश्रा पॉजिटिव इलाज के लिए एम्बुलेंस नहीं

सीएमओ और पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाबू कोरोना पॉजिटिव दफ्तर, सील

मुफ़्ती गंज काले की गली मे बुज़ुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव गली सील

लखनऊ में आज 224 नए कोरोना मरीज़

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ{ ज्ञान जनार्दन} कोरोना का क़हर कम होने का नाम नहीं ले रहा है ।शहर मे चौतरफा मरीज़ मिल रहे हैं मुख्य मंत्री और उनकी टीम कोरोना को लेकर ख़ासे परेशांन हैं |लेकिन सीएमओ और उनकी टीम संजीदा नहीं हैं ।पुलिस हर जहां मोर्चा संभाले नज़र आरही है।लेकिन कोरोना वारियर्स को भी इलाज नहीं मिल रहा है ।कैसरबाग थाने में तड़प रहा एक दारोगा.पंकज मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हैं।सुबह से पंकज मिश्रा को एम्बुलेंस.तक नसीब नहीं हुई |दारोगा पंकज मिश्रा की हालत बिगड़ती रही ।पुलिस के आलाधिकारी मदद नहीं कर पा रहे हैं ।एलयू के रजिस्ट्रार विनोद कुमार सिंह कोरोना की जद में आ गए हैं। शनिवार को उनके कोविड-19 जांच की पॉज़िटिव रिपोर्ट आई। विनोद कुमार ने इसी साल 25 जनवरी को लविवि में कुलसचिव पद का कार्यभार संभाला था।विनोद के पॉज़िटिव होने की पुष्टि के बाद लविवि प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, स्वास्थ विभाग की टीम कुलसचिव से मिले लोगों की डिटेल इकट्ठा कर रही है, वहीं लविवि के कुलसचिव कार्यालय को सेनिटाइज़ करने की तैयारी भी शुरू हो गुई है।उत्तर प्रदेश सरकार मे राज्य मंत्री कमला रानी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं कोरोना संदिग्ध लगने पर सैंपल लिया गया था आज रिपोर्ट पॉजिटिव,आई सिविल अस्पताल में सैंपल लिया गया था ।पुलिस कमिश्नर दफ्तर में तैनात बाबू को हुआ करोना एतिहात के तौर पर पुलिस कमिश्नर का दफ्तर 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद आज सीएमओ कार्यालय को फिर से सील कर दिया गया है।आईपीएस नवनीत सिकेरा कोरोना पॉजिटिव, नवनीत सिकेरा की रिपोर्ट पॉजिटिव, आईजी नवनीत सिकेरा कोरोना से संक्रमित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here