पीरबुखारा मे दो कोरोना मरीज़ मिलने से इलाक़ा सील

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (एजाज़ ) कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर सरकार ने नए इंतेज़ामात किये हैं ।इस बीच पीर बुख़ारा इलाक़े मे दो मरीज़ मिलने से इलाक़े को सील कर दिया गया वहीं गोमती पार के इलाक़ो मे 24 तक पूर्ण लॉक डाउन किया गया है ।कोरोना को लेकर सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है । लक्षण विहीन मरीजों के लिए एल-1+ सुविधा दी जाएगी होटल में एल-1+ स्तर की सुविधा मिलेगी, अपर मुख्य सचिव ने आदेश,जारी किया है।अपर मुख्य सचिव अमित मोहन ने जानकारी देते हुए बताया की जिला प्रशासन के चिन्हित होटल में मरीज़ आइसोलेट होंगे सकेगे इनका कराया 1500/ 2000 रुपए प्रति दिन से अधिक नहीं होगा।इस बीच ज़िलाधिकारी ने सरोजनीनगर,गाजीपुर,इंदिरानगर और आशियाना थानाक्षेत्र को जिलाधिकारी ने वृहद कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है । इन चार थाना क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में सोमवार सुबह 5 बजे से 24 जुलाई रात्रि 10 बजे तक पुरी तरह से लाकडाउन रहेगा।इन वृहद कन्टेनमेन्ट जोन में स्थित सभी बाजार गल्लामंडी व्ययसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे।हालांकि सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। सब्जी और फल की दुकानें भी खुली रहेंगी। लखनऊ में लागातार इन क्षेत्रों में कोविड 19 के मरीजों की संख्या बढ़ने से जिलाधिकारी लखनऊ ने बड़ा फैसला लिया है ।थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के कालीचरण डिग्री कॉलेज के सामने स्थित पीरबुखारा मोहल्ले में निकले मरीज, कोरोना पॉजिटिव दो पेशेंट है आयुष और सचिन हैं दोनों जवान हैं लोकनायक बंधुओं में एडमिट कराया गया है ,क्षेत्र को बल्लियों से किया गया सील।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here