लखनऊ मे नए कोरोना मरीज़ो की संख्या 392

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश मे कोरोना बेक़ाबू होता लग रहा है सरकार लगातार कोशिश कर रही है और लोगो से सतर्क रहने को कहा जा रहा है पुलिस के उच्यअधिकारी सड़क पर उतर कर हालात सभाल रहे हैं ।लेकिन हालत बेकाबू हैं ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शाम 7 बजे पुलिस कमिश्नर लखनऊ ,जेसीपी लखनऊ,डिविज़नल कमिश्नर लखनऊ,कलेक्टर लखनऊ ,नगर आयुक्त लखनऊ,सीएमओ लखनऊ को तलब किया है ।इस बीच अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस मे बताया की उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 2250 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है|प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस 18256 है। प्रदेश में 29845 उपचारित कर डिस्चार्ज किये गए हैं|प्रदेश में अब तक कोरोना से 1146 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कल 44123 सैम्पल टेस्ट किये गए हैं ।WHO का मानक 13 टेस्ट प्रति लाख, जिस से ज़्यादा सरकार टेस्ट कर रही है ।प्रदेश में 14 लाख 70 हज़ार 426 सैम्पल टेस्ट हुए हैं।आरोग्य सेतु एप से 3 लाख 13 हज़ार 560 लोगों को एलर्ट भेजा गया सीएम हेल्प से फोन किया गया है। उत्तर प्रदेश मे 24 घंटे में 38 कोरोना मरीजों की मौत हुई हैं । 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 392 केस, कानपुर में 168 नए कोरोना के मामले मिले, 24 घंटे में नोएडा में 125 कोरोना के केस, वाराणसी में 73.प्रयागराज में 100 केस मिले, गोरखपुर में 89,हरदोई में 68 नए केस मिले, झांसी में 104,शाहजहांपुर में 58 केस मिले, कानपुर में 8 और बरेली में 4 की मौत हुई, 29845 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज हुए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here