पित्ताशय में जलन और सूजन के बाद भर्ती किया गया

जायज़ा डेली न्यूज़ दिल्ली (संवाददाता ) सऊदी अरब के 84 साल के शासक किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ को राजधानी रियाद के किंग फ़ैसल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. सऊदी की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए के अनुसार उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया है। उन्हें पित्ताशय में जलन और सूजन के बाद भर्ती किया गया है। इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी गई है। उनकी कोरोना की जाँच भी की जा रही है ।अरब मुल्कों का जानकारी छुपाने का पुराना इतिहास है ।किंग सलमान दुनिया के सबसे बड़े तेल आयातक देश के शासक हैं औरअमरीका के क़रीबी सहयोगी।मुस्लमानो के दुश्मन मुल्क कहे जाने वाले इज़राइल का भी सहयोग करते रहे हैं। मुसलमानो के हक़ मे आवाज़ उठाने वाले ईरान, तुर्की, सीरिया, लेबनान ,इराक़ से सऊदी के तालुकात ख़राब हैं । ईरान से तो राजनीतिक सम्बन्ध भी नहीं हैं ।फिलिस्तीन पर भी सऊदी ख़ामोशी बनाये रहता है ।इस समय उनके बेटे 34 साल के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को असल शासक माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here