होम आइसोलेशन की यूपी में मंजूरी , मायावती का ट्वीट जुगाड़ से नहीं उचित व्यवस्था से नियंत्रित होगी महामारी

कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्र सम्पूर्ण लॉक डाउन लागू

आज रात्रि 10 बजे से सम्पूर्ण लाॅकडाउन लागू किया गया है। डीएम ने बताया कि जनपद कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्र क्रमशः चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोविन्द नगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज तथा स्वरूप नगर शामिल हैं।

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता) कोरोना को लेकर सरकारी दावे खोखले साबित हो रहे हैं ।मरीज़ परेशांन हैं । सरकार ने बड़े होटलो और ग़ैर सरकारी अस्पतालों मे जो इंतेज़ाम किये है। उससे उन पैसे वाले अफ़राद को तो इलाज मिल सकता है। लेकिन वह गरीब कहाँ जाये जो सरकारी अस्पतालों के सहारे है ।सरकारी अस्पतालों का हाल ये तस्वीर बयान कर रही है ।उधर मरीज़ो की तादाद काम होने का नाम नहीं ले रही है आज भी लखनऊ मे 282 नए कोरोना मरीज़ सामने आये हैं। उत्तर प्रदेश मे आज 1924 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं। इस बीच बसपा नेता मायावती ने आज ट्वीट किया है कि” महामारी जो विकराल रूप धारण कर रही है वह गंभीर चिंता की बात है यूपी आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज है राज्य और केन्द्र सरकार को विशेष सचेत होने की ज़रुरत है यह जुगाड़ से नहीं उचित व्यवस्था से नियंत्रित हो सकता है “आज उत्तरप्रदेश में 1924 नए कोरोना मरीज मिले हैं ,राजधानी लखनऊ में 282 नए संक्रमित मिले,कानपुर नगर में 174 कोरोना संक्रमित मिले,वाराणसी में 122 नए कोरोना मरीज मिले,गौतमबुद्धनगर में 107 कोरोना मरीज मिले,प्रयागराज में 67, गोरखपुर में 66 मरीज मिले,गाजीपुर में 68 नए कोरोना मरीज मिले। इस बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि बड़ी संख्या में कोविड-19 के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे हैं, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार एक निर्धारित प्रोटोकाॅल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी। रोगी और उसके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य होगा। यद्यपि राज्य सरकार के पास कोविड हाॅस्पिटल में पर्याप्त संख्या में कोविड बेड्स मौजूद हैं।मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को लागू करने के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में सतत जागरूक किया जाए। इस सम्बन्ध में एक व्यापक जागरूकता अभियान संचालित किया जाए। जागरूकता अभियान में पिं्रट, इलेक्ट्राॅनिक व सोशल मीडिया सहित बैनर, होर्डिंग, पोस्टर तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए। उन्होंने मास्क के अनिवार्य रूप से उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश भी दिए।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बेहतर इम्युनिटी कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी है। इस सम्बन्ध में भी जनता को जागरूक किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को ‘आरोग्य सेतु’ एप तथा ‘आयुष कवच-कोविड’ एप को डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जनता को यह भी बताया जाए कि ‘आयुष कवच-कोविड’ एप में प्रदान की गई जानकारी को अपनाकर इम्युनिटी में वृद्धि की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here