सिविल अस्पताल के तीन डॉक्टर तीन नर्सों को और 9 साफई कर्मचारी वा वार्ड बॉय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (एजाज़ रिज़वी ) उत्तर प्रदेश मे कोरोना मरीज़ो की तादाद का पाँचवे दिन भी कम नहीं हुई गुज़िश्ता 24 घंटों मे यूपी मे नए मरीज़ो की तादाद 2308 और लखनऊ मे 310 नए मरीज़ सामने आए हैं ।इस बीच पीर बुख़ारा मे उस घर मे ही कोरोना मरीज़ मिले हैं जहाँ जहाँ पिछले दिनों दो सगे भाई पॉजिटिव मिले थे।लेकिन नगर निगम की लापरवाही की वजह से इलाक़े को सनिटाईज तक नहीं किया गया ।जाएज़ा संवाददाता ने जोन 6 के जोनल अधिकारी को फ़ोन किया परन्तु उनका फ़ोन नहीं उठा।इस बीच लखनऊ में कोरोना वायरस का कहर जारी है लखनऊ में 310 नए कोरोना मरीज मिले हैं । लखनऊ में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे । लखनऊ में 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हुई है लखनऊ में अबतक 62 मरीजों की मौत हुई है ।लखनऊ विवि में फिर 3 कोरोना पॉजिटिव मिले, प्रशासनिक भवन में कार्यरत कर्मचारी पॉजिटिव, 23 और 24 जुलाई को बंद रहेगा प्रशासनिक भवन, लखनऊ विवि में लगातार संक्रमण फैलता जा रहा है ।राजधानी लखनऊ के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में एक सीनियर डॉक्टर दो जूनियर डॉक्टर, तीन नर्सों को और 9 साफई कर्मचारी वा वार्ड बॉय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इस बीच इन्दिरनगर३१ फैजाबादरोड-5 मलिहाबाद-10 अशोकनगर-3 पारा-5 राजेन्द्रनगर-2 गोमतीनगर-24राजाराम मोहनरायमार्ग-1 जानकीपुरम-14 राजाजीपुरम-10 कैण्ट-17महानगर-9सरोजनीनगर-23गौतमपल्ली-5कैण्ट रोड-3 तेलीबाग-1 कुर्सीरोड-5 कैसरबाग-2हजरतगंज-1रकाबगंज-19आलमबाग-14चौक- 7कानपुर रोड-3 लालबाग-8 अलीगंज-4रायबरेली रोड-7चारबाग-8निशातगंज-4आशियाना – 47 मरीज़ मिले हैं ।आज सार्वधिक मामले आशियाना से आए , आपको बता दे की डीएम लखनऊ ने पूरे आशियाना को ही containment Zone घोषित कर रखा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here