एमपी के कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉज़िविट, राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे

जायज़ा डेली न्यूज़ ,मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 जुलाई की रात 8 बजे से 10 दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि लोगों के पास दो दिन हैं, वो 10 दिन का ज़रूरी सामान ले लें।मध्य प्रदेश सरकार के इस फ़ैसले का विरोध भी शुरू हो गया है कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद ने कहा है कि त्योहारों पर लॉकडाउन करने के ख़िलाफ़ आदोंलन किया जाएगा. उधर, शहर काज़ी ने कहा है कि वो भी आज इस पर बैठक करेंगे. 1 अगस्त को बक़रीद है, और कई लोगों का मानना है कि यह कदम लोगों को ईद मनाने से रोकने के लिए लिया गया है।राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के 215 नए मरीज़ भी मिले हैं, इसी के साथ वहां संक्रमितों का आकड़ा 5000 के पार चला गया है. वहीं प्रदेश का आकड़ा 24842 पहुंच गया है और कुल 770 मौतें हो चुकी हैं।राज्य के एक कैबिनेट मंत्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन्होंने कैबिनेट बैठक में भी शिरकत की थी. रिपोर्ट पॉज़िविट आने के बाद अरविंद भदौरिया को भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।सहकारिता मंत्री भदौरिया बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे इसके साथ ही वे लखनऊ में राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे।भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 12 लाख के पार चली गई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, ये आंकड़ा 12 लाख 38 हज़ार 635 हो गया है. वहीं मरने वालों की संख्या 29 हज़ार 861 हो गई है।देश में इस वक़्त कोरोना वायरस के 4 लाख 26 हज़ार 167 सक्रिय मामले हैं. जबकि 7 लाख 82 हज़ार 606 लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here