जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ सीबीआई की एक विशेष अदालत बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज कर लिया है. 86 वर्षीय नेता ने लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपना बयान दिया। शुक्रवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का भी बयान दर्ज किया जाना है। छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद को गिराए के मामले में विशेष अदालत को 31 अगस्त तक फ़ैसला सुनाना है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस मामले की रोज़ाना सुनवाई की जा रही है। दूसरी ओर 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े नेताओं और संतों को बुलाया जाएगा और आमंत्रण की लिस्ट तैयार की जा रही है। ऐसी चर्चाएं हैं कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, उमा भारती, कल्याण सिंह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई लोगों को औपचारिक तौर पर आमंत्रण भेजा जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने आडवाणी से मुलाक़ात की,अमित शाह ने एलके आडवाणी से उनके घर पर ही मिलने पहुंचे थे। अमित शाह ने आडवाणी से 30 मिनट तक मुलाकात की,इस इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here