पूर्व सांसद,दाऊद अहमद कॅरोना पॉजिटिव

जायज़ा डेली न्यूज़ लखनऊ (संवाददाता )राजधानी लखनऊ कोरोना बेक़ाबू होता जा रहा है ।आज भी 307 नए कोरोना पाजटिव मिले हैं बसपा के पूर्व सांसद दाऊद अहमद कोरोना पाजटिव पाए गए है पूर्व सांसद,पूर्व विधायक दाऊद अहमद की कॅरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें चंदन अस्पताल फैजाबाद रोड लखनऊ में भर्ती कराया गया है।सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा कोरोना पाजटिव हैं। भारतीय स्टेट बैंक में फैला कोरोना का संक्रमण, हजरतगंज स्थित एसबीआई मुख्यालय में संक्रमण, 11 कर्मचारियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 48 घण्टे के लिए बंद किया गया SBI मुख्यालय, SBI की पूरी बिल्डिंग को कराया जाएगा सेनेटाइज। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2,500 से ज्यदा नए मामले सामने आए हैं.ऐक्टिव मामले 21,003 हो गए हैं।प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल 35,803 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,298 लोगों की मौत हुई है।बकौल प्रसाद, बुधवार को 54,897 सैंपलों का टेस्ट हुआ है । केजीएमयू सैकड़ों मरीजों के पहुंचने से डॉक्टर भयभीत नज़र आरहे थे ।भर्ती होने के लिए मरीज पहुंचे,कोरोना मरीजों से OPD हॉल खचाखच भरा था|का चिकित्सा स्टाफ बेहद घबराया व था डॉक्टरों और स्टाफ पर संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है । बाहर तक पॉजिटिव मरीजों की भीड़ लगी है । लखनऊ के बाद सबसे ज़्यादा केस कानपुर के हैं जिले में 235 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिले में कुल केसों की संख्या 3250, हो गई है ।बीते 24 घंटों में 7 लोगों की हुई मौत,जिले में कुल मृतकों की संख्या 156 है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here